ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) नीति खत्म कर दी है। कंपनी ने अब अपने कर्मचारियों के लिए हफ्ते में पांच दिन दफ्तर से काम करना अनिवार्य कर दिया है। वॉलमार्ट के निवेश वाली कंपनी ने अपने पूरे कार्यबल को पूरे समय दफ्तर से काम करने का निर्देश दिया है। इसके बाद कर्मचारियों की कहीं से भी काम करने की सुविधा (रिमोट वर्क) खत्म कर दी गई है, जो बीते कई वर्षों से चली आ रही थी। उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान साल 2020 से कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कहीं से भी करने की सुविधा दी थी। अब कंपनी ने अपने सभी विभागों और सभी कर्मचारियों को दफ्तर से काम करने के लिए कहा है। फ्लिपकार्ट में करीब 22,000 कर्मचारी हैं।
फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में हमारे अधिसंख्य कर्मचारी और संविदा तथा गिग कार्यबल खासकर फील्ड भूमिकाओं में कार्यरत लोग हमेशा अपने-अपने कार्यस्थल से ही काम करते रहे हैं। हमारे कॉर्पोरेट मुख्यालय में हम पिछले एक साल से धीरे-धीरे दफ्तर में वापसी का प्रयास कर रहे हैं और टीमों के बीच बढ़ी हुई बातचीत तालमेल और गहन सहयोग देखा गया है।’ उन्होंने कहा कि दफ्तर वापस आकर, हमारा लक्ष्य नए कर्मचारियों और मौजूदा कर्मचारियों के बीच एक मजबूत भावना को बढ़ावा देना है और साझा लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना है।
फ्लिपकार्ट रिमोट वर्क को खत्म करने वाली आखिरी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। एमेजॉन, मीशो, ब्लिंकइट और जेप्टो जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियां पहले ही अपने कर्मचारियों को पांच दिन दफ्तर आने का निर्देश दे चुकी हैं।