फ्लिपकार्ट अपने कर्मचारियों को लाखों डॉलर के स्टॉक ऑप्शंस भुनाने की अनुमति दे रही है। इससे एमेजॉन और अन्य क्विक-कॉमर्स प्रतिस्पर्धियों के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच फ्लिपकार्ट के भरोसे का पता चलता है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली यह कंपनी अपने सभी सक्रिय कर्मचारियों को पिछले तीन वर्षों में अपने सभी स्टॉक ऑप्शंस का 5 प्रतिशत तक 174.32 डॉलर प्रति शेयर की दर से बेचने की अनुमति देगी, जिसका भुगतान अगस्त में किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी कल्याण कृष्णमूर्ति के एक आंतरिक ज्ञापन में दी गई है।
मामले से अवगत लोगों के अनुसार ईसॉप बायबैक का मूल्य 5 करोड़ डॉलर आंका गया है और लगभग 7,000 कर्मचारियों को इस लिक्वीडिटी पहल से लाभ मिलने की उम्मीद है। कंपनी का मौजूदा मूल्यांकन लगभग 36 अरब डॉलर आंका गया है। इसके कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 22,000 हैं।
भारत में परिचालन कर रही फ्लिपकार्ट ने अपनी होल्डिंग कंपनी को सिंगापुर से भारत स्थानांतरित करने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार कंपनी अगले 12 से 15 महीनों में 60 से 70 अरब डॉलर के मूल्यांकन लक्ष्य के साथ आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।