कंपनियां

Coal India के खाते में आया पहला ग्रेफाइट ब्लॉक, महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि

ग्रेफाइट, इलेक्ट्रिक वाहनों और अक्षय ऊर्जा भंडारण में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरियों के लिए महत्वपूर्ण है।

Published by
नितिन कुमार   
Last Updated- July 22, 2024 | 10:57 PM IST

देश की प्रमुख कोयला खनन कंपनी, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने महत्वपूर्ण खनिज खनन क्षेत्र में कदम रखा है। सोमवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीआईएल ने घोषणा की कि इसे पहली महत्वपूर्ण खनिज संपत्ति, मध्य प्रदेश में एक ग्रेफाइट ब्लॉक मिला है। ग्रेफाइट, इलेक्ट्रिक वाहनों और अक्षय ऊर्जा भंडारण में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरियों के लिए महत्वपूर्ण है।

करीब 599.76 हेक्टेयर के ग्रेफाइट ब्लॉक का समग्र लाइसेंस हासिल कर सीआईएल महत्वपूर्ण खनिज नीलामी में पहला प्रमुख खिलाड़ी बन गया है। पिछले साल शुरू हुई भारत की पहली महत्वपूर्ण खनिज नीलामी को झटका लगा था क्योंकि संभावित बोलीदाताओं की दिलचस्पी न होने के कारण केंद्र ने 38 में से 28 ब्लॉक रद्द कर दिए थे।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘सीआईएल ने मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में खट्टाली छोटी ग्रेफाइट ब्लॉक के लिए तरजीही बोलीदाता के रूप में घरेलू महत्वपूर्ण खनिज संपत्तियों में अपनी सफलतापूर्वक शुरुआत कर दी है।’

नीलामी के पहले दौर में प्रमुख खिलाड़ियों की कमजोर प्रतिक्रिया के बीच, सीआईएल महत्वपूर्ण खनिज खनन क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर उभरी। हालांकि मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वेदांता, कोल इंडिया, और एनएलसी इंडिया के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक, जिंदल पावर और डालमिया ग्रुप, श्री सीमेंट देश के महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉक की नीलामी के पहले चरण में 20 ब्लॉक के लिए बोलीदाता के रूप में हिस्सा लेंगे।

First Published : July 22, 2024 | 10:57 PM IST