कंपनियां

Fairwork India report: 11 ई-कॉमर्स कंपनियों में से केवल 2 ने लागू की न्यूनतम वेतन नीति

फेयरवर्क इंडिया के सर्वे में सिर्फ बिग बास्केट और अर्बन कंपनी को उचित वेतन नीति लागू करने पर अंक मिला, अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म न्यूनतम वेतन देने में पीछे

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 08, 2024 | 10:59 PM IST

शोध संगठन फेयरवर्क इंडिया की एक सर्वे रिपोर्ट से पता चलता है कि 11 ई-कॉमर्स कंपनियों में से सिर्फ 2 कंपनियों ने न्यूतम वेतन नीति बनाई है। यह नीति कामगारों को गारंटी देती है कि कम से कम उन्हें घंटे के हिसाब से तय स्थानीय न्यूनतम वेतन मिले।

फेयरवर्क इंडिया द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से मंगलवार को जारी सर्वे में स्थान-आधारित सेवाएं प्रदान करने वाले डिजिटल प्लेटफार्मों का 5 मानकों- उचित वेतन, उचित शर्तें, उचित अनुबंध, उचित प्रबंधन व उचित प्रतिनिधित्व के आधार पर मूल्यांकन किया गया।

सर्वे में शामिल प्लेटफॉर्मों में बिग बॉस्केट, ब्लूस्मार्ट, डुंजो, फ्लिपकार्ट, ओला, उबर, जोमैटो, स्विगी, जेप्टो, एमेजॉनफ्लेक्स और पोर्टर हैं। केवल बिग बास्केट और अर्बन कंपनी को न्यूनतम मजदूरी नीति लागू करने के लिए ‘उचित वेतन के अंतर्गत पहला अंक दिया गया।

First Published : October 8, 2024 | 10:59 PM IST