कंपनियां

Fairfax India बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अतिरिक्त 7% हिस्सेदारी खरीदेगी

इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, BAIL में फेयरफैक्स इंडिया का कुल शेयर स्वामित्व पिछले वर्ष के 54% से बढ़कर 64% हो जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 14, 2023 | 9:47 AM IST

Fairfax India होल्डिंग्स ने 17.5 करोड़ डॉलर में सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी सीमेंस प्रोजेक्ट वेंचर्स जीएमबीएच से बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BAIL) में अतिरिक्त 7 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की
है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, जैसा कि पहले घोषणा की गई थी, प्रारंभिक लेनदेन में, फेयरफैक्स इंडिया ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज से 7.5 करोड़ डॉलर में BAIL में 3% अतिरिक्त इक्विटी हिस्सेदारी हासिल किया था।

Also read: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टियर-2 बॉन्ड के जरिये जुटाए 259 करोड़ रुपये

इस अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BAIL) में फेयरफैक्स इंडिया का कुल शेयर स्वामित्व पिछले वर्ष के 54 फीसदी से बढ़कर 64 फीसदी (इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के पास 20.4 फीसदी और इसकी अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी, एंकरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स के पास 43.6 फीसदी) हो जाएगा।

बता दें कि 2068 तक भारत सरकार के साथ एक रियायत समझौते के तहत बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सरकारी निजी कंपनी भागीदारी के तहत केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलूरू (KIAB) के विकास, डिजाइन, फाइनेंसिंग, निर्माण, कमीशनिंग, रखरखाव, संचालन और प्रबंधन को पूरा करने का विशेष अधिकार है।

First Published : December 14, 2023 | 9:47 AM IST