आज का अखबार

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने टियर-2 बॉन्ड के जरिये जुटाए 259 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अधिक ब्याज दर का भुगतान करने से बचते हुए 7.99 फीसदी पर बने रहने का निर्णय लिया जिससे अंततः जुटाई गई रकम पर एक सीमा लग गई।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- December 13, 2023 | 10:25 PM IST

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने मंगलवार को 7.99 फीसदी ब्याज दर पर टियर-2 बॉन्ड के जरिये 259 करोड़ रुपये जुटाए। बैंक ने 1,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे 500 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की ही बोलियां प्राप्त हुईं और वह भी उच्च स्तर पर। केवल शीर्ष क्रेडिट रेटिंग वाले बैंकों में ही निवेशकों की अच्छी रुचि देखने को मिल रही है। केयर और एक्यूट रेटिंग्स ने इस बॉन्ड को एए+ रेटिंग दी है।

इस निर्गम का बुनियादी आकार 250 करोड़ रुपये है और इसमें 750 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि निवेशकों की नजर करीब 8.5 फीसदी की उच्च दर पर थी। मगर बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अधिक ब्याज दर का भुगतान करने से बचते हुए 7.99 फीसदी पर बने रहने का निर्णय लिया जिससे अंततः जुटाई गई रकम पर एक सीमा लग गई।

बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि बॉन्ड के लिए निवेशकों का रुझान फिलहाल शीर्ष रेटिंग वाले बैंकों की ओर दिख रहा है। बाजार प्रतिभागियों ने कहा कि नकदी प्रवाह में सख्ती और इक्विटी आईपीओ में उछाल से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई है। मगर बाजार को उम्मीद है कि आने वाले सप्ताहों में नकदी प्रवाह की स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस प्रकार बाजार में सुधार होने पर दरें कम हो सकती हैं।

जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक एवं प्रमुख (संस्थागत निर्धारित आय) अजय मंगलूनिया ने कहा, ‘उन्हें पैसे तो अधिक मिल रहे थे लेकिन कुछ अधिक दरों पर। अगर वे दर 8.5 फीसदी रखते तो शायद उन्हें 500 करोड़ रुपये से अधिक मिलते।’ उन्होंने कहा, ‘नकदी प्रवाह में सख्ती और बड़ी तादाद में इक्विटी आईपीओ के कारण बाजार धारणा कमजोर बनी हुई है। फिलहाल लोग बेहतर रेटिंग वाले नाम तलाश रहे हैं।’

इससे पहले 30 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 वर्षीय बॉन्ड के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। बैंक ने 7.68 फीसदी ब्याज दर पर इस बॉन्ड के जरिये रकम जुटाई थी। बैंक को 1,000 करोड़ रुपये के बुनियादी निर्गम आकार के मुकाबले 10,350 करोड़ रुपये की कुल बोलियां प्राप्त हुईं और उसने 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के सबस्क्रिप्शन को बरकरार रखा। इन बॉन्डों को क्रिसिल और इंडिया रेटिंग्स ने स्थिर परिदृश्य के साथ एएए रेटिंग दी है।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र को ऊंची दरों पर महज 560 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं। नकदी प्रवाह में सख्ती के कारण बाजार धारणा कमजोर दिख रही है। 15 दिसंबर के आसपास अग्रिम कर का प्रवाह शुरू हो जाएगा। चालू तिमाही के दौरान हमें नकदी प्रवाह में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं।’

First Published : December 13, 2023 | 10:11 PM IST