कंपनियां

छूट और प्रमोशनल ऑफर की एमेजॉन प्राइम डे सेल 12 से 14 जुलाई तक

इलेक्ट्रॉनिक्स पर ही दांव खेल रही एमेजॉन इंडिया

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- July 02, 2025 | 11:20 PM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन इंडिया की प्राइम डे सेल इस साल 12 से 14 जुलाई तक रहेगी। 72 घंटे की यह सेल खास तौर पर प्राइम सदस्यों के लिए है, जिसमें उन्हें स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज, फैशन और घरेलू सामान पर भारी छूट मिलेगी।

सेल 12 जुलाई की आधी रात को शुरू होगी और इसमें एमेजॉन ब्रांड के डिवाइस तथा इसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध मनोरंजन सामग्री पर भी छूट और प्रमोशनल ऑफर मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि सेल के दौरान ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड तथा भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीद करने पर अलग से छूट मिलेगी, जिसमें खरीद पर 10 फीसदी बचत भी शामिल है।

कंपनी सेल में ग्राहकों को स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक की छूट देगी। इसके अलावा इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट, दो साल तक नो कॉस्ट ईएमआई और 60,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा 5जी, आईफोन 15 और वन प्लस 13 एस जैसे प्रमुख स्मार्टफोन मॉडल पर भी ग्राहकों को भारी-भरकम छूट मिलने जा रही है।

सेल के दौरान एलजी, सैमसंग, हायर, गोदरेज और कैरियर के होम अप्लायंसेज पर भी 65 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और बिजली बचाने वाले उत्पादों की खरीद पर 5,000 रुपये तक छूट का कूपन भी मिलेगा।

एमेजॉन इंडिया प्राइम डे सेल के दौरान फैशन ऐंड ब्यूटी श्रेणी के 5 लाख से ज्यादा उत्पादों पर 50 से 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। इनमें परिधान, जूते, सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण, घड़ियां आदि शामिल हैं। एमेजॉन इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस बार उसकी प्राइम डे सेल तीन दिनों तक चलेगी, जो पिछले साल तक दो दिन की ही थी।

First Published : July 2, 2025 | 11:12 PM IST