कंपनियां

Essar रिन्यूएबल्स महाराष्ट्र में करेगी 8,000 करोड़ रुपये निवेश

दावोस में हुआ समझौता, 2 गीगावॉट क्षमता के प्लांट लगाएगी कंपनी। 2026-27 से परियोजनाएं शुरू होंगी।

Published by
प्राची पिसल   
Last Updated- January 22, 2025 | 10:43 PM IST

एस्सार रिन्यूएबल्स लिमिटेड (ईआरएल) ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए महाराष्ट्र सरकार के साथ 8,000 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए समझौता किया है। इससे कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करेगी। दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन के दौरान हुए समझौते के अनुसार एस्सार समूह की हरित ऊर्जा इकाई ईआरएल राज्य में 2 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का संयंत्र लगाएगी।

कंपनी ब्लू एनर्जी मोटर और ग्रीनलाइन वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रक चार्जिंग पारिस्थितिकी तंत्र के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाली नवीकरणीय ऊर्जा की मिश्रित परियोजनाओं में निवेश करेगी। महाराष्ट्र सरकार की ये प्रस्तावित परियोजनाएं वित्त वर्ष 2026-27 में काम करना शुरू कर देंगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान में ईआरएल के सीईओ अंकुर कुमार ने कहा, ‘महाराष्ट्र सरकार के साथ यह परिवर्तनकारी यात्रा शुरू करते हुए हम बहुत उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमारी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए मील का पत्थर है और हमें इस क्षेत्र में अजेय खिलाड़ी के रूप में स्थापित करती है।’

First Published : January 22, 2025 | 10:43 PM IST