कंपनियां

Twitter को लेकर Elon Musk का ऐलान, जल्द ही मिलेगा नया फीचर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 10, 2023 | 10:56 AM IST

New Twitter Update: Elon Musk ट्विटर ऐप के लिए नए अपडेट लाने वाले हैं। इस बात की घोषणा इलॉन मस्क ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर की।
बता दें कि ऐप के नया वर्जन में यूजर्स अब DM रिप्लाई कर सकेंगे, जिसका मतलब है कि यूजर्स अब किसी भी रिसीव हुए मैसेज का रिप्लाई दे सकेंगे, न केवेल सबसे रिसेंट मैसेज का।

ट्विटर ऐप के नए वर्जन में यूजर इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप की तरह ही यूजर डीएम के लिए इमोजी की एक बड़ी सीरीज के साथ रिएक्शन दे सकेंगे।

इसके साथ ही ट्विटर भी अब एन्क्रिप्टेड डीएम 1.0 के साथ आ रहा है, जो कि उपयोगकर्ताओं के बीच डीएम को और भी सुरक्षित बनाएगा।

मस्क का कहना है कि इस फीचर का ‘एसिड टेस्ट’ तब होगा, जब कोई भी यूजर किसी दूसरे यूजर के सिर पर बंदूक रखने के बाद भी उसका डीएम नहीं देख पाएगा।

इसके अलावा, ट्विटर ऐप में एक और नई सुविधा आने वाली है, जो कि ट्विटर पर वॉयस और वीडियो चैट को भी सपोर्ट करेगी।
मस्क ने कहा कि इस फीचर के रोल आउट होने से यूजर बिना नंबर दिए दुनिया में कहीं भी लोगों से बात कर सकेंगे।

देखें Elon Musk का लेटेस्ट ट्वीट

First Published : May 10, 2023 | 10:56 AM IST