facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Elon Musk का बड़ा दांव: xAI और X अब एक साथ, ग्रोक AI को सुपरपावर बनाने की तैयारी 

मस्क ने इस सौदे की घोषणा X पर एक पोस्ट में की, जिसमें उन्होंने लिखा: “इससे xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की वैल्यू 33 अरब डॉलर हो गई है।”

Last Updated- March 29, 2025 | 11:36 AM IST
Elon Musk
एलन मस्क | फाइल फोटो

एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को 33 अरब डॉलर में खरीद लिया है। शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑल-स्टॉक डील ने मस्क की दो कंपनियों को एक साथ जोड़ा, जिनमें उनकी अन्य कंपनियां जैसे ऑटोमेकर टेस्ला और स्पेसएक्स भी शामिल हैं। इससे मस्क के लिए अपनी AI मॉडल ग्रोक को ट्रेन करना आसान हो सकता है। बता दें कि X पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। मस्क ने इस सौदे की घोषणा X पर एक पोस्ट में की, जिसमें उन्होंने लिखा: “इससे xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की वैल्यू 33 अरब डॉलर हो गई है।”

मस्क ने आगे लिखा, “xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल्स, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक करने का कदम उठा रहे हैं।”

न्यूज वेबसाइट द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले पर X और xAI के प्रवक्ताओं ने तुरंत कुछ भी जवाब नहीं दिया। साथ ही इस सौदे को लेकर अभी बहुत सारी जानकारी स्पष्ट नहीं है, जैसे कि निवेशकों को मुआवजा कैसे मिलेगा, X के लीडर्स को नई कंपनी में कैसे शामिल किया जाएगा, या नियामक जांच (regulatory scrutiny) की संभावना क्या है।

अमेरिकी राजनीति में भी मस्क का दबदबा

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति मस्क ने अमेरिकी राजनीति में भी अपनी ताकत मजबूत की है। वे ट्रंप प्रशासन के खर्च में कटौती के प्रयासों की देखरेख कर रहे हैं और तथाकथित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (Doge) के प्रमुख हैं। इससे वे उन एजेंसियों को प्रभावित करने की स्थिति में आ गए हैं जो उनके कारोबारी सौदों की निगरानी करती हैं।

xAI में एक निवेशक ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्हें इस सौदे से आश्चर्य नहीं हुआ। वे इसे मस्क के अपनी कंपनियों में नेतृत्व और प्रबंधन को मजबूत करने के रूप में देखते हैं। इस निवेशक ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया।

इसके मुताबिक, मस्क ने निवेशकों से मंजूरी नहीं मांगी, लेकिन उन्हें बताया कि दोनों कंपनियां पहले से ही आपस में मिलकर काम कर रही थी, और यह एकीकरण ग्रोक को और बढ़ावा देगा। मस्क की xAI स्टार्टअप को दो साल से भी कम समय पहले शुरू किया गया था और हाल ही में इसने 10 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी की वैल्यू 75 अरब डॉलर है।

फरवरी में, 53 वर्षीय मस्क ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के लिए एक समूह के साथ 97.4 अरब डॉलर की बोली लगाई थी, जिसे ठुकरा दिया गया। OpenAI ने कहा था कि यह स्टार्टअप बिक्री के लिए नहीं है। मस्क ने 2015 में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर इसे शुरू किया था।

First Published - March 29, 2025 | 11:28 AM IST

संबंधित पोस्ट