कंपनियां

Elon Musk ने ‘X’ पर शुरू किया जॉब सर्चिंग फीचर, LinkedIn को मिल सकती है टक्कर

नई सुविधा से वैरिफाइड संगठनों को अपने एक्स प्रोफाइल पर नौकरी लिस्टिंग की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के लिए, वैरिफिकेशन कराना होगा, जिसके लिए प्रति माह $1,000 का भुगतान करना होगा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 27, 2023 | 9:43 AM IST

Elon Musk  ‘एक्स’ (इससे पहले Twitter) पर नए-नए प्रयोग करते आ रहे हैं। अब ‘एक्स’ ने पेशेवर नेटवर्किंग एरिया में भी कदम रखा है। ‘एक्स’ ने हायरिंग के बीटा वर्जन को लॉन्च करके अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई सर्विस को शुरू किया है। एक्स के इस नए कदम के बाद पहले से मौजूद जॉब नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म जैसे कि लिंकडिन को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

एक्स ने लॉन्च किया हायरिंग बीटा
एक्स ने शनिवार को एक पोस्ट करते हुए बताया कि खास तौर पर वेरिफाइड इंस्टीट्यूशंस के लिए एक्स हायरिंग बीटा तक शुरुआती पहुंच को अनलॉक करें। एक्स की इस पोस्ट पर यूजर्स अलग अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कई सारे यूजर्स ने एक्स की इस नई सर्विस को लेकर सवाल खड़े किए तो वहीं कुछ यूजर्स ने दूसरे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स को लेकर अपनी चिंताएं भी जाहिर कीं।

नई सुविधा से वैरिफाइड संगठनों को अपने एक्स प्रोफाइल पर नौकरी लिस्टिंग की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के लिए, वैरिफिकेशन कराना होगा, जिसके लिए प्रति माह $1,000 का भुगतान करना होगा।

नौकरी की सूची संगठन की प्रोफ़ाइल पर दिखाई देगी, और उन्हें कीवर्ड, स्थान और अन्य मानदंडों के आधार पर खोजा जा सकेगा। उम्मीदवार सीधे एक्स पर नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, और नियोक्ता उनसे मंच के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने शुरू की आईपीओ की तैयारी, 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी

“एक्स हायरिंग सर्विस के लिए साइन अप करें, जो मौजूदा वैरिफाइड संगठनों के लिए उपलब्ध है। यदि पात्र हैं, तो हम आपके खाते पर हायरिंग सुविधाओं को सक्षम करेंगे, ”एक्स ने कहा।

मस्क के एक्स द्वारा अपना जॉब हायरिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के साथ, यह संभावित रूप से भर्ती प्रक्रिया में एक नया मोड़ ला सकता है, संभवतः नियोक्ताओं और संभावित कर्मचारियों को जोड़ने के लिए नए दृष्टिकोण पेश करने के लिए अपनी तकनीकी कौशल और विघटनकारी पहचान का लाभ उठा सकता है।

 

First Published : August 27, 2023 | 9:43 AM IST