एलन मस्क ने ट्विटर डील मामले को टालने के लिए कोर्ट से की अपील

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:52 PM IST

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर डील मामले में कोर्ट में चल रही कार्रवाई को कुछ समय के लिए टालने की मांग की है।  44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील रद्द होने के बाद अब मस्क चाहते हैं कि इस मुकदमे को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए। मस्क की तरफ से अदालत में कहा गया कि व्हिसलब्लोअर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए दावों की जांच करने का समय मिल सके, इस लिए कार्रवाई को कुछ समय के लिए टाल देना चाहिए। 

रायटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो ने कोर्ट में दलील पेश करते हुए कहा कि क्या इस मामले की पड़ताल के लिए कुछ हफ्तों का समय दिया जाना चाहिए। दूसरी तरफ लीगल एक्सपर्ट्स इसे सही नहीं मान रहे, उनका कहना है कि मस्क ट्विटर से डील तोड़ने के एवज में 1 बिलियन डॉलर की टर्मिनेशन फीस से बचने के लिए ऐसे बहाने बना रहे हैं। 
 
ट्विटर ने की निर्धारित समय पर कार्रवाई की मांग
मस्क की इस अपील के बाद ट्विटर के वकील विलियम सैविट ने कोर्ट से मांग करते हुए कहा कि मस्क को अपने मुकदमे में व्हिसलब्लोअर के दावों को जोड़ने से रोकना चाहिए। साथ ही उन्होंने ट्रायल के लिए निर्धारित समय, जो कि 17 अक्टूबर है उसी दिन से सुनवाई शुरू की जाने की मांग की। ट्विटर ने आरोप लगाया है कि मस्क पहले से ही ट्विटर को खरीदने की डील को रद्द करना चाहते थे, फर्जी खातों के बारे में किया गया उनका दावा इस एक बहाना मात्र था।

 

First Published : September 7, 2022 | 8:42 AM IST