ईशर जज अहलूवालिया ने स्वास्थ्य कारणों से थिंक टैंक इंडियन काउंसिल फार रिसर्च आन इंटरनैशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (इक्रियर) के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 15 साल से इस पद पर थीं। अब प्रमोद भसीन नए चेयरमैन होंगे। वह सि समय इक्रियर में बोर्ड आफ गवर्नर्स में वाइस चेयर हैं। ईशर मानद चेयरपर्सन बनी रहेंगी। इक्रियर ने एक बयान में कहा है कि इस पद का सृजन काउंसिल में उनके अद्वितीय अंशदान को देखते हुए किया गया है।