प्रवर्तन निदेशालय ने 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:05 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेंगलुरु की एक कंपनी के खिलाफ  ऋण बैंक  धोखाधड़ी से जुड़ी धन शोधन जांच के एक मामलें में  40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त किया है।
ईडी ने कहा कि धनशोधन रोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कावेरी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के आवासीय अपार्टमेंट, प्लॉट, कृषि भूमि और बैंक जमा को जब्त करने का आदेश दिया है। जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 40.14 करोड़ रुपये है।
यह धन शोधन का मामला जुलाई, 2015 में बेंगलुरु में सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधक शाखा द्वारा कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद सामने आया था।
ईडी ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी देना बैंक के तत्कालीन उप-महाप्रबंधक (डीजीएम) द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें कंपनी और उसके निदेशकों द्वारा लिए गए ऋण के संबंध में बैंक के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था।
कंपनी और उसके निदेशकों ने उपकरण खरीदने के नाम पर तत्कालीन देना बैंक से 45 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। हालांकि इसने कर्ज को अपनी सहयोगी और नियंत्रण वाली इकाइयों के जरिये इधर-उधर किया था।
ईडी ने कहा कि कंपनी के निदेशकों ने ऋण प्राप्त करने के लिए बैंक के साथ नकली और मनगढ़ंत कर चालान और जाली रसीद आदि जमा की।
 

First Published : August 4, 2022 | 4:39 PM IST