facebookmetapixel
2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?

Reliance Industries के इस सेगमेंट की कमाई सीमित और उतार-चढ़ाव भरी रहने के आसार, एनालिस्ट ने बताई वजह

RIL के प्रबंधन ने कहा है कि हालांकि रिफाइनिंग मार्जिन की स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं, लेकिन डाउनस्ट्रीम पर दबाव बना हुआ है।

Last Updated- January 21, 2024 | 9:23 PM IST
Reliance Mcap

दिसंबर 23 में समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही) की कमाई के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के एक शीर्ष अधिकारी और विश्लेषकों ने कहा कि तेल-से-रसायन (ओ2सी) खंड की कमाई अस्थिर और सीमित रहने के आसार हैं। आरआईएल के प्रबंधन ने कहा है कि हालांकि रिफाइनिंग मार्जिन की स्थितियां अनुकूल दिख रही हैं, लेकिन डाउनस्ट्रीम पर दबाव बना हुआ है।

ओ2सी कारोबार में आरआईएल का रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल और ईंधन का खुदरा व्यापार खंड शामिल हैं। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी वी श्रीकांत ने आय के नतीजों के बाद कहा ‘बाजार में व्यवधान के कारण कुल मिलाकर ओ2सी आय कुछ अस्थिर रहने वाली है।’ इस खंड के संबंध में शेयर बाजार का नजरिया भी आरआईएल के प्रबंधन के अनुरूप है।

जेफरीज के विश्लेषकों ने आय के नतीजों के बाद अपने नोट में कहा है कि ओ2सी कारोबार के मामले में मार्जिन सीमित दायरे में रहने के आसार हैं। सेंट्रम के विश्लेषकों ने शनिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा है कि ओ2सी खंड में निकट अवधि के दौरान दबाव रह सकता है। एमके जैसे अन्य विश्लेषकों ने अपने नोट में कहा है कि ओ2सी का वैश्विक दृष्टिकोण चीन के मांग-आपूर्ति दृष्टिकोण पर निर्भर करता है।

वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में ओ2सी खंड के एबिटा में पिछले साल की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और यह 14,064 करोड़ रुपये रहा। इसके बारे में कंपनी ने कहा कि नियोजित रखरखाव और निरीक्षण की वजह से काम बंद रहने के कारण इसमें कमी आई है। शटडाउन के अलावा डाउनस्ट्रीम केमिकल ने भी मार्जिन पर असर डाला।

एमके के विश्लेषकों ने रिफाइनिंग मार्जिन के बेहतर परिदृश्य के कारण वित्त वर्ष 24-26 में अपने ओ2सी के एबिटा अनुमान में दो से चार प्रतिशत तक का इजाफा किया है। हालांकि उन्हें लगता है कि पेट्रोकेमिकल का मार्जिन कमजोर रहेगा।

श्रीकांत ने शुक्रवार को जेट ईंधन उत्पाद की मांग का उल्लेख करते हुए कहा कि इन उत्पादों की निरंतर मांग वाले इस माहौल में रिफाइनिंग मार्जिन की उम्मीद की जा सकती है। वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही के निवेशक प्रस्तुतिकरण के अनुसार जेट ईंधन की वैश्विक मांग पिछले साल के मुकाबले 11 लाख बैरल प्रतिदिन बढ़कर 76 लाख बैरल प्रतिदिन हो गई है।

First Published - January 21, 2024 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट