facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

त्योहारी सीजन की तैयारी में जुटीं ड्यूरेबल कंपनियां

Last Updated- December 15, 2022 | 1:52 AM IST

कंज्यूमर ड्यूरेबल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां सहित त्योहारी बिक्री पर निर्भर रहने वाली तमाम कंपनियों का कहना है कि अगस्त और सितंबर महीने के दौरान बिक्री में काफी सुधार दिखा है और अब वे अगले महीने से शुरू होने वाले दशहरा-दीवाली की अवधि के लिए तैयारी कर रही हैं। अर्थशास्त्रियों द्वारा कमजोर आर्थिक सुधार की चेतावनी दिए जाने के बावजूद ये कंपनियां त्योहारी सीजन से काफी आशान्वित दिख रही हैं।
केयर रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि हम वी आकार में सुधार देखेंगे। हालांकि अच्छा संकेत यह है कि लॉकडाउन के कारण अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में दिखा 57.6 फीसदी का संकुचन अब कम हो रहा है।’ विशेषज्ञों ने कहा कि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की करीब एक तिहाई बिक्री त्योहारी सीजन में होती है। इसलिए कंपनियां अगस्त-सितंबर से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर देती हैं। इसी क्रम में वे अपने उत्पादों को बाजार में आगे बढ़ाती हैं और त्योहारी सीजन के लिए तमाम अभियानों को आगे बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान बड़े पैमाने पर छोटे अप्लायंसेज की भी खरीदारी की जाती है क्योंकि लोग उपहार देने के लिए उनकी खरीदारी करते हैं।
गोदरेज अप्लायंसेज के कारोबार प्रमुख एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, ‘अगस्त के बाद से हमें घरेलू अप्लांसेज और टेलीविजन बाजार में भी अच्छी मांग दिख रही है क्योंकि इस श्रेणी में लॉकडाउन खुला है और वस्तुओं की आवाजाही भी बढ़ी है।’ नंदी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष भी हैं।
उद्योग सूत्रों ने कहा कि वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन जैसी श्रेणियों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले अगस्त में 8 से 10 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सितंबर में भी इसी प्रकार की वृद्धि देखी गई है।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने कहा कि अगस्त में किचन अप्लायंसेज के बाजार में ‘स्थायी मांग’ देखी गई क्योंकि लोग अपने घर पर अधिक समय बिता रहे थे। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन खुलने के बाद जून और जुलाई में हमने अटकी हुई मांग देखी थी। लेकिन अगस्त के बाद मांग में स्थिरता आ गई है जो एक अच्छा संकेत है।’
टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन टीटी जगन्नाथन ने कहा कि लोग खुद के लिए अधिक खाना पका रहे हैं जिससे किचन अप्लायंसेज की मांग को बल मिला है।

First Published - September 16, 2020 | 12:37 AM IST

संबंधित पोस्ट