facebookmetapixel
India-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्न

कच्चे पाम ऑयल में उबाल का असर, FMCG कंपनियां बढ़ाने लगीं दाम

कुछ उपभोक्ता वस्तुओं में कच्चा पाम ऑयल मुख्य सामग्री होता है जिसकी कीमतों में पिछले तीन महीनों के दौरान 45.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Last Updated- October 28, 2024 | 6:43 AM IST
Palm oil

कच्चे पाम ऑयल की कीमतों में तेजी के बाद अब भारतीय उपभोक्ता कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी ग्राहकों पर डालने के लिए साबुन से लेकर खाद्य तेलों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। कुछ उपभोक्ता वस्तुओं में कच्चा पाम ऑयल मुख्य सामग्री होता है जिसकी कीमतों में पिछले तीन महीनों के दौरान 45.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि उसने पहले से ही त्वचा स्वच्छता की श्रेणी में कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी ने नतीजों के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस तिमाही में लंबे समय से जिंस की कीमतों में नरमी के बाद एक साल पहले के मुकाबले कच्चे पाम ऑयल में 10 फीसदी और चाय की कीमतों में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है।’

विश्लेषकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुधीर सीतापति ने भी कीमतें बढ़ाकर मौजूदा कच्चे पाम ऑयल की कीमत वृद्धि से निपटने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘तेल पर आयात शुल्क के कारण पहले से ही ऊंची कीमतों में और इजाफा हो गया। हमें लगता है कि यह थोड़े समय के लिए है और हम अगली कुछ तिमाहियों में मूल्य में विवेकपूर्ण वृद्धि और लागत स्थिरता के बल पर मार्जिन में सुधार कर लेंगे।’

गोदरेज कंज्यूमर ने कहा, ‘पाम ऑयल और उसके उप उत्पादों की कीमतें बढ़ रहीं हैं और इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें दो अंकों की वृद्धि हो चुकी है। प्रबंधन ने पूरी लागत वृद्धि का सारा ही बोझ ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया है और इसलिए मूल्य वृद्धि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से कम ही होगी।’

अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अंशु मलिक ने कहा, ‘हम शायद इस वृद्धि को दोहरा नहीं पाएं मगर एक बात तो तय है कि यह सब बेहतर वितरण बुनियादी ढांचे के निर्माण के ठोस प्रयासों के कारण हो रहा है। खाद्य तेल की कीमतें 25-30 फीसदी बढ़ गई हैं और इसका असर खपत पर भी पड़ेगा।’

First Published - October 28, 2024 | 6:43 AM IST

संबंधित पोस्ट