facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

कच्चे पाम ऑयल में उबाल का असर, FMCG कंपनियां बढ़ाने लगीं दाम

कुछ उपभोक्ता वस्तुओं में कच्चा पाम ऑयल मुख्य सामग्री होता है जिसकी कीमतों में पिछले तीन महीनों के दौरान 45.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Last Updated- October 28, 2024 | 6:43 AM IST
With crude palm oil rates on fire, consumer firms start raising prices कच्चे पाम ऑयल में उबाल का असर, FMCG कंपनियां बढ़ाने लगीं दाम

कच्चे पाम ऑयल की कीमतों में तेजी के बाद अब भारतीय उपभोक्ता कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी ग्राहकों पर डालने के लिए साबुन से लेकर खाद्य तेलों के दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। कुछ उपभोक्ता वस्तुओं में कच्चा पाम ऑयल मुख्य सामग्री होता है जिसकी कीमतों में पिछले तीन महीनों के दौरान 45.2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि उसने पहले से ही त्वचा स्वच्छता की श्रेणी में कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी हैं। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी ने नतीजों के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस तिमाही में लंबे समय से जिंस की कीमतों में नरमी के बाद एक साल पहले के मुकाबले कच्चे पाम ऑयल में 10 फीसदी और चाय की कीमतों में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है।’

विश्लेषकों के साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी सुधीर सीतापति ने भी कीमतें बढ़ाकर मौजूदा कच्चे पाम ऑयल की कीमत वृद्धि से निपटने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘तेल पर आयात शुल्क के कारण पहले से ही ऊंची कीमतों में और इजाफा हो गया। हमें लगता है कि यह थोड़े समय के लिए है और हम अगली कुछ तिमाहियों में मूल्य में विवेकपूर्ण वृद्धि और लागत स्थिरता के बल पर मार्जिन में सुधार कर लेंगे।’

गोदरेज कंज्यूमर ने कहा, ‘पाम ऑयल और उसके उप उत्पादों की कीमतें बढ़ रहीं हैं और इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें दो अंकों की वृद्धि हो चुकी है। प्रबंधन ने पूरी लागत वृद्धि का सारा ही बोझ ग्राहकों पर नहीं डालने का फैसला किया है और इसलिए मूल्य वृद्धि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से कम ही होगी।’

अदाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी अंशु मलिक ने कहा, ‘हम शायद इस वृद्धि को दोहरा नहीं पाएं मगर एक बात तो तय है कि यह सब बेहतर वितरण बुनियादी ढांचे के निर्माण के ठोस प्रयासों के कारण हो रहा है। खाद्य तेल की कीमतें 25-30 फीसदी बढ़ गई हैं और इसका असर खपत पर भी पड़ेगा।’

First Published - October 28, 2024 | 6:43 AM IST

संबंधित पोस्ट