facebookmetapixel
Senior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेल

Dr. Reddy’s Laboratories: डॉ. रेड्डीज ने डेढ़ अरब मरीजों तक पहुंच के लिए कसी कमर

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने 2029-30 तक डेढ़ अरब मरीजों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, कंपनी ने ओटीसी, टीके और नए लाइसेंसिंग साझेदारी में निवेश कर इसे हासिल करने की योजना बनाई है।

Last Updated- July 04, 2024 | 10:04 PM IST
Drug company Dr. Reddy's Laboratories fined millions in Kazakhstan दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज पर कजाकिस्तान में लगा लाखों का जुर्माना

हैदराबाद की प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) मौजूदा 70.4 करोड़ मरीजों के मुकाबले वित्त वर्ष 2029-30 (वित्त वर्ष 2030) तक डेढ़ अरब मरीजों तक पहुंचने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी की 2024 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले पांच वर्षों के दौरान भारत में ओवर द टॉप काउंटर (ओटीसी) और टीके एवं नए लाइसेंसिंग साझेदारी जैसे नए उद्यमों के जरिये इस लक्ष्य को हासिल करना चाह रही है।

डीआरएल के शेयरधारकों को भेजे गए साझा संदेश में कंपनी के चेयरमैन के सतीश रेड्डी और को-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जीवी प्रसाद ने जनसांख्यिकी, बीमारी के पैटर्न, कारोबारी मॉडल विकसित होने के साथ-साथ भविष्य के स्वास्थ्य देखभाल रुझानों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘हमने उन क्षेत्रों में निवेश शुरू कर दिया हैं जिसमें हमें लगता है कि आने वाले समय में वृद्धि को उन्हीं से रफ्तार मिलेगी। नोवल मोलेक्युल्स (एनसीई, एनबीई और कार-टी), डिजिटल थेरेप्यूटिक्स (वियरेबल्स, ऐप) और कंज्यूमर हेल्थकेयर (पोषण एवं ओटीसी देखभाल) में हम निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि डीआरएल ने हाल ही में नेस्ले इंडिया के साथ संयुक्त उद्यम शुरू किया है। इससे देश में पोषण संबंधी स्वास्थ्य समाधानों के साथ-साथ विटामिन, मिनरल्स, हर्बल और नेस्ले हेल्थ साइंस के पूरक आहारों से कंपनी के पोषण और ओटीसी कारोबार को बल मिलेगा।

संदेश में कहा गया है, ‘ये अपेक्षाकृत नए और दीर्घावधि वाले क्षेत्र हैं, जहां कंपनियों को मजबूत साझेदारी, नई क्षमताओं से निवेश और जोखिम की भूख के जरिये अलग तरीके से सोचने और काम करने की जरूरत होती है।’ डीआरएल ने कहा है, ‘कैंसर की दवा टोरिपैलिमैब पर भारत में नियामकीय कार्य, जिसके लिए हमने जुंशी बायोसाइंसेज के साथ करार किया है आगे बढ़ रहा है।

First Published - July 4, 2024 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट