कंपनियां

DLF का सितंबर तिमाही में दोगुना हुआ मुनाफा, आमदनी बढ़कर ₹2,180 करोड़ रुपये हुई

डीएलएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर सितंबर तिमाही में 2,180.83 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 25, 2024 | 7:13 PM IST

रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ (DLF) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा होकर 1,381.08 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 622.78 करोड़ रुपये था।

डीएलएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर सितंबर तिमाही में 2,180.83 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,476.42 करोड़ रुपये थी।  बाजार पूंजीकरण (Market Cap) के हिसाब से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है।

First Published : October 25, 2024 | 6:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)