facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

सोशल मीडिया पर छंटनी की चर्चा

Last Updated- January 15, 2023 | 10:01 PM IST
Meta

सोशल मीडिया और पेशेवर समुदाय के नेटवर्कों पर भारत में एमेजॉन में की जा रही छंटनी को लेकर चर्चा जोरों पर है। कंपनी ने इस महीने के शुरू में स्वीकार किया था कि वह वै​श्विक तौर पर 18,000 कर्मियों की छंटनी कर रही है। भारत में उसके कुल वै​श्विक आधार के करीब 1,000 या 1 प्रतिशत कर्मियों पर प्रभाव पड़ेगा।

लिंक्डइन और ग्रेपवाइन जैसे पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्मों पर छंटनी के किस्से छाए हुए हैं। भारत में पेशेवरों के लिए ऐप ‘ग्रेपवाइन’पर एक पोस्ट में कहा गया है, ‘ऑफिस में लोगों को रोते-चिल्लाते सुना जा सकता है।’

ट्विटर पर साझा एक अनाम कॉरपोरेट चैट में कहा गया, ‘मेरी टीम के 75 प्रतिशत लोग जा चुके हैं, मैं अभी भी काम कर रहा हूं, लेकिन अब काम करने का मन नहीं कर रहा है।’

लोकप्रिय पेशेवर नेटवर्क प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर उन कर्मियों के रिज्यूमे की भरमार आ गई, जिनसे नौकरी छोड़ने को कहा गया। एमेजॉन में नौकरियों की छंटनी उसकी सालाना परिचालन नियोजन समीक्षा प्रक्रिया का हिस्सा है। कंपनी में नौकरियों की छंटनी पूर्व के अनुमान की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत ज्यादा है। छंटनी के बारे में भारत में कर्मियों को 11 जनवरी से ईमेल मिलने लगे थे।

आईआईटी मंडी से बीटेक कर चुके और एमेजॉन में सॉफ्टवेयर डिजाइन इंजीनियर हर्ष का उदाहरण लेते हैं। उसने संभावित नियु​क्ति के लिए अपना रिज्यूमे साझा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ‘मैं कभी सोचा भी नहीं था कि 2023 की शुरुआत मेरे लिए इस तरह से होगी।  एमेजॉन में छंटनी की वजह से मेरी नौकरी हाल में चली गई। मैंने आईआईटी मंडी से बीटेक सीएसई के साथ स्नातक किया है। भले ही मैं काफी कम समय से एमेजॉन में था, लेकिन यह अवसर मिलने के लिए मैं आभारी हूं, क्योंकि मुझे नया कौशल सीखने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर आगे बढ़ने का मौका मिला।’

एमेजॉन में छंटनी से सिर्फ निचले स्तर के इंजीनियर प्रभावित नहीं हुए हैं ब​ल्कि अनुभवी कर्मियों को भी अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
नौकरी गंवा चुके एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्षवर्द्धन चित्तोरा ने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में कहा है, ‘आपको यह बता रहा हूं कि मेरी टीम के 85 प्रतिशत लोग एमेजॉन की ताजा छंटनी से प्रभावित हुए हैं और दुभार्ग्यवश मैं भी उनमें से एक हूं। मेरे पास 5 साल से ज्यादा का अनुभव (एमेजॉन में 3 वर्ष) और कई क्षेत्रों में काम कर चुका हूं। मैं सक्रियता के साथ अन्य रोजगार अवसर की तलाश कर रहा हूं।’

इस बीच, श्रम आयुक्त कार्यालय-पुणे ने अवैध वोलंटरी सेपरेशन पॉलिसी और छंटनी के क्रियान्वयन के संबंध में एमेजॉन को नोटिस भेजा है। नैसेंट इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इम्पलॉयीज सीनेट (एनआईटीईएस) ने एमेजॉन प्रबंधन के ​खिलाफ एक ​शिकायत दर्ज कराई थी। श्रम कार्यालय ने एमेजॉन से 17 जनवरी को उसके कार्यालय में पेश होने को कहा है। एमेजॉन के मुख्य कार्या​धिकारी एंडी जेसी ने एक आंतरिक रिपोर्ट में कहा, ‘अनि​श्चित अर्थव्यवस्था को देखते हुए इस साल की समीक्षा बेहद चुनौतीपूर्ण रही। हमने पिछले कई वर्षों के दौरान तेजी से नियु​क्तियां की थीं।’
….तकनीक पर खर्च बढ़ेगा
आईटी दिग्गज एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में मजबूत शुद्ध लाभ और परिचालन मार्जिन कमाया। एचसीएल टेक के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने सौरभ लेले और शिवानी शिंदे के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बावजूद वैश्विक तकनीक पर खर्च बढ़ेगा। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:
कंपनी के बीती तिमाही के प्रदर्शन पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?
तीसरी तिमाही और चौथी तिमाही में कुछ चुनिंदा कारक रहे। यह हमारे सॉफ्टवेयर कारोबार के कारण रहे। तीसरी तिमाही में सॉफ्टवेयर का कारोबार शीर्ष पर रहा। दिसंबर से पहले कई नए लाइसेंस खरीदे गए हैं। इससे सॉफ्टवेयर कारोबार में बहुत मजबूत 30 फीसदी की क्रमिक वृद्धि हुई। सेवा खंड में करीब 2.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

अल्पावधि में एचसीएलटेक का इकोसिस्टम कैसा नजर आता है?
बाजार में हमारी उपस्थिति बहुत मजबूत है। गार्टनर मैजिक क्वाड्रंट के मुताबकि हम सभी छह आईटी सेवाओं में क्वाड्रंट के अकेले आपूर्तिकर्ता हैं। लिहाजा, मुझे लगता है कि हमारी स्थिति बहुत मजबूत है। यह हमारी बुकिंग में भी नजर आती है और हमने 2.4 अरब डॉलर की बुकिंग की।

आपने राजस्व का अनुमान क्यों घटाया?
दिसंबर तिमाही में बड़ा अंतराल था, जो कि इस साल हुआ। इस साल जो भी देखने को मिला वह अन्य वर्षों की अपेक्षा थोड़ा अधिक था। सॉफ्टवेयर व्यवसाय निश्चित रूप से चौथी तिमाही में गिर जाएगा क्योंकि यह अपने तीसरी तिमाही में अपने उच्चतम दर पर था। है। जनवरी-मार्च सॉफ्टवेयर व्यवसाय के लिए आमतौर पर नरम तिमाही है। तो आपको गिरावट देखने को मिल सकती है और सेवाओं में कुछ वृद्धि होगी और जो भी संयुक्त वृद्धि होगी वह 13.5 से 14 फीसदी के करीब होगी।

ग्राहकों के टेक्नोलॉजी बजट के लिए आप क्या ट्रेंड्स देख रहे हैं?
कैलेंडर वर्ष 2023 के बजट के लिए यह कह पाना थोड़ी जल्दबाजी होगी। संभव है कि कि अगले कुछ महीनों में हमें कुछ रुझान समझ में आ जाए क्योंकि हम अगले वित्तीय वर्ष के लिए योजना बना रहे हैं। सभी उद्योंगो से जो एक संकेत मिल रहा है वह यह है कि टेक के लिए खर्च बढ़ेगा। यह भी हो सकता है कि यह उस स्तर तक न बड़े जैसे पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है। लेकिन यह फिर भी एक सकारात्मक संकेत है।

First Published - January 15, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट