कंपनियां

RCB को बेच सकती है Diageo? IPL टीम की वैल्यू $2 अरब, कड़े विज्ञापन नियम बने वजह

RCB की वैल्यूएशन मौजूदा समय में 2 अरब डॉलर (करीब ₹16,600 करोड़) तक पहुंच चुकी है।

Published by
वसुधा मुखर्जी   
Last Updated- June 10, 2025 | 11:54 AM IST

ब्रिटिश शराब कंपनी Diageo Plc इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Diageo इस समय शुरुआती चरण में संभावित सलाहकारों के साथ बातचीत कर रही है। यह हिस्सेदारी आंशिक या पूरी तरह से बेची जा सकती है।

RCB की वैल्यूएशन मौजूदा समय में 2 अरब डॉलर (करीब ₹16,600 करोड़) तक पहुंच चुकी है। हालांकि, Diageo और उसकी भारतीय इकाई यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दबाव में Diageo

यह कदम ऐसे वक्त पर उठाया जा रहा है जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय IPL जैसे बड़े खेल आयोजनों में शराब के परोक्ष विज्ञापन को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। Diageo अब तक सॉफ्ट ड्रिंक और नॉन-अल्कोहॉलिक ब्रांड एक्सटेंशन के जरिए अपनी मौजूदगी बनाए रखता आया है, लेकिन आने वाले दिनों में यह रणनीति भी नए नियमों की वजह से सीमित हो सकती है।

पहली ट्रॉफी के बाद RCB की वैल्यू और बढ़ी

RCB की गिनती IPL की शुरुआती टीमों में होती है। पहले इसका स्वामित्व विजय माल्या के पास था, लेकिन बाद में Diageo ने उनकी शराब कंपनी को टेकओवर कर यह टीम अपने नियंत्रण में ले ली।

हाल ही में RCB ने अपना पहला IPL खिताब जीता है, जिससे इसकी ब्रांड वैल्यू और कमर्शियल अपील काफी बढ़ गई है। टीम के पास विराट कोहली जैसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। इससे टीम की डिजिटल मौजूदगी भी मजबूत हुई है।

समय रणनीतिक हो सकता है Diageo के लिए

यह संभावित बिक्री ऐसे समय पर हो रही है जब IPL की कमर्शियल ग्रोथ तेजी से हो रही है और इसकी तुलना अब NFL और इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसे बड़े स्पोर्ट्स लीग से की जाने लगी है।

दूसरी ओर, Diageo अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में प्रीमियम शराब की बिक्री में गिरावट और वैश्विक स्तर पर लागत के दबाव का सामना कर रही है। ऐसे में RCB जैसी गैर-प्रमुख इकाई को बेचकर कंपनी मुख्य कारोबार पर फोकस कर सकती है।

IPL में शराब और तंबाकू के विज्ञापन पर बैन की मांग

मार्च में स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को चिट्ठी लिखकर सभी प्लेटफॉर्म्स—टीवी, स्टेडियम और दूसरे आयोजनों में शराब और तंबाकू के परोक्ष या अपरोक्ष विज्ञापन पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की थी।

मंत्रालय का कहना था कि IPL जैसे बड़े आयोजन में ऐसे उत्पादों का प्रचार स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर समाज को गलत संदेश देता है। साथ ही मंत्रालय ने IPL से जुड़े सभी आयोजनों और स्पोर्ट्स सुविधाओं में शराब व तंबाकू की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

First Published : June 10, 2025 | 11:33 AM IST