facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजरकोयला मंत्रालय ने बढ़ाई ‘स्वदेशी तकनीक’ की सीमा, विदेशी सहयोग भी माना जाएगाIndia-EU FTA: ईयू से एफटीए वार्ता में खास सफलता नहीं, कृषि और ऑटो पर रुकावटेंरेलवे में निजी निवेश की नई पटरी पर दौड़! सरकार ला सकती है ‘हाइब्रिड एन्युटी मॉडल’वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर

M&A: विलय-अधिग्रहण के मूल्य में आई गिरावट

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भारत में पीई समर्थित M&A सौदों का मूल्य छह साल के निचले स्तर पर

Last Updated- August 26, 2024 | 10:27 PM IST
M&A

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच चालू कैलेंडर वर्ष के पहले सात महीनों के दौरान भारत में निजी इक्विटी (पीई) समर्थित विलय और अधिग्रहण (एमऐंडएम) का मूल्य छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। एलएसईजी डील्स इंटेलिजेंस के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान इन सौदों का कुल मूल्य घटकर 6.2 अरब डॉलर रह गया,जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में नौ अरब डॉलर और साल 2019 की 7 माह की अवधि में 14 अरब डॉलर था।

पीई फंड अधिक रिटर्न वाले अवसरों में निवेश करने के लिए धनाढ्य व्यक्तियों सहित निवेशकों से पूंजी जुटाते हैं। जुलाई में इन सौदों का कुल मूल्य 30 करोड़ डॉलर था और इसमें इससे पिछले महीने के 1.2 अरब डॉलर के मुकाबले तेज गिरावट आई है। ये आंकड़े उन सौदों के बारे में बताते हैं जो भारत में किए गए फिर भले ही अधिग्रहणकर्ता का मूल देश कोई भी रहा हो।

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर मयंक जसवाल के अनुसार भारत में पीई समर्थित सौदों में इस गिरावट के लिए उन पीई फंडों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है जिनके पास 20 अरब डॉलर की रकम है और वे बेहतर मौकों का इंतजार कर रहे हैं। जुलाई में भी पीई समर्थित सौदों की संख्या में तीव्र गिरावट नजर आई और यह घटकर 45 महीने के निचले स्तर 21 पर आ गई।

एलएसईजी डील्स इंटेलिजेंस के वरिष्ठ प्रबंधक एलेन टैन ने ईमेल जवाब में कहा, ‘यह गिरावट सौदेबाजी में सतर्कता के व्यापक रुझान को बताती है क्योंकि कई प्रतिकूल परिस्थितियों ने खरीद और रकम जुटाने की गतिविधियों को काफी हद तक कम कर दिया है।’

कुल मिलाकर साल 2024 के पहले सात महीनों के दौरान विलय और अधिग्रहण के सौदों का मूल्य पिछले वर्ष की इतनी ही अवधि के 38.2 अरब डॉलर के मुकाबले 4.5 प्रतिशत बढ़कर 39.9 अरब डॉलर हो गया। हालांकि यह आंकड़ा साल 2019 में दर्ज की गई 48.5 अरब डॉलर की राशि के मुकाबले कम है।

जुलाई में सौदों का कुल मूल्य 4.8 अरब डॉलर था जिसमें एक महीने पहले के 7.1 अरब डॉलर की तुलना में गिरावट आई है। साल के पहले सात महीने के दौरान एक अरब डॉलर से कम वाले सौदों में यह नरमी नजर आई है।
टैन ने बताया ‘एक अरब डॉलर से कम के सौदों के मूल्य मों, जो आम तौर पर बड़े सौदों से इतर सौदों का बड़ा हिस्सा होते हैं, सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। यह साल 2020 के बाद से पहले सात महीनों में सबसे निचला स्तर है। इस श्रेणी में सौदों की संख्या पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत घट गई।’

जुलाई में विलय और अधिग्रहण के सौदों की कुल संख्या 38 महीने के निचले स्तर पर गिरकर 116 रह गई। जसवाल ने कहा ‘इस साल 40 से अधिक देशों में चुनाव होने के साथ-साथ भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण वैश्विक स्तर पर सौदों की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ब्याज की अधिक दरें भी राशि की उपलब्धता और उभरते बाजारों के प्रति निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रही हैं।’

First Published - August 26, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट