डेटा और एआई क्षेत्र की कंपनी डेटाब्रिक्स ने आज रकम जुटाने की सीरीज जे का ऐलान किया। कंपनी 10 अरब डॉलर की अपेक्षित रकम जुटा रही है और अब तक 8.6 अरब डॉलर की रकम जुटा चुकी है। इस कवायद से डेटाब्रिक्स का मूल्य 62 अरब डॉलर हो गया है। रकम जुटाने की अगुआई थ्राइव कैपिटल कर रही है।
थ्राइव के साथ-साथ रकम जुटाने के इस दौर में एंड्रीसेन होरोवित्ज, डीएसटी ग्लोबल, जीआईसी, इनसाइट पार्टनर्स और डब्ल्यूसीएम इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट भी हिस्सा ले रही हैं। अन्य महत्वपूर्ण भागीदारों में मौजूदा निवेशक ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान और नई निवेशक आईकोनिक ग्रोथ, एमजीएक्स, सैंड्स कैपिटल तथा वेलिंगटन मैनेजमेंट शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि हाल की तिमाहियों के दौरान उसने रफ्तार और तीव्र वृद्धि (सालाना आधार पर 60 प्रतिशत से अधिक) नजर आई है। ऐसा मुख्य रूप से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में अभूतपूर्व रुचि के कारण हुआ है।