कंपनियां

मार्क्स ऐंड स्पेंसर पर साइबर हमला, TCS ने शुरू की आंतरिक जांच

रिपोर्ट में मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से बताया गया कि टीसीएस को इस महीने के अंत तक जांच पूरी होने की उम्मीद है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- May 23, 2025 | 10:01 PM IST

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) इस बात की अंदरूनी जांच कर रही है कि क्या ब्रिटेन के मार्क्स ऐंड स्पेंसर (एमऐंडएस) पर साइबर हमला उसके रास्ते हुआ। इस हमले में ग्राहकों के डेटा में सेंध लगाई गई और खुदरा विक्रेता के परिचालन में बाधा डाली गई। फाइनैं​शियल टाइम्स ने शुक्रवार को यह खबर दी। भारतीय आईटी कंपनी ने एक दशक से भी अधिक समय तक एमऐंडएस को सेवाएं प्रदान की हैं।

रिपोर्ट में मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से बताया गया कि टीसीएस को इस महीने के अंत तक जांच पूरी होने की उम्मीद है। रॉयटर्स तुरंत इस खबर की पु​ष्टि नहीं कर पाई। एमऐंडएस ने टिप्पणी से इनकार कर दिया और टीसीएस ने टिप्पणी के लिए रॉयटर्स के अनुरोध पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

एमऐंडएस ने अप्रैल में जिस साइबर हमले का खुलासा किया था, उससे कंपनी को लगभग 30 करोड़ पाउंड (40.49 करोड़ डॉलर) के परिचालनगत लाभ का नुकसान होगा और जुलाई तक ऑनलाइन सेवाओं में व्यवधान की आशंका है।

First Published : May 23, 2025 | 9:38 PM IST