facebookmetapixel
Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछालAxis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स

Credit Suisse case: SC का स्पाइसजेट चेयरमैन को अंतिम मौका, कहा- नहीं किया पेमेंट तो भेज देंगे तिहाड़ जेल

सुप्रीम कोर्ट ने Spicejet के चेयरमैन अजय सिंह को कहा- बहुत हो गया यह टाल-मटोल वाला कारोबार...आपको सहमति की शर्तों का पालन करना होगा

Last Updated- September 11, 2023 | 3:32 PM IST
SpiceJet

क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को भुगतान के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलाइन के चेयरमैन अजय सिंह (Ajay Singh)  के खिलाफ सख्त रुख दिखाया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह पर सख्ती बरतते हुए आदेश दिया कि 22 सितंबर तक वह क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को पांच लाख डॉलर की किस्त का भुगतान कर दें। साथ ही उन्हें 10 लाख डॉलर की डिफॉल्ट अमाउंट का भी भुगतान करने को कहा गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि अगर पेमेंट नहीं किया गया तो सिंह को तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा। द इकनॉमिक टाइम्स (ET) की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने सिंह को हर सुनवाई पर अदालत में मौजूद रहने के लिए भी कहा है।

कोर्ट ने कहा, ‘हमें अगले कठोर कदम की ओर बढ़ना होगा। अगर आप बंद कर देंगे तो हमें चिंता नहीं है। बहुत हो गया यह टाल-मटोल वाला कारोबार…आपको सहमति की शर्तों का पालन करना होगा। चाहे आप मर भी जाएं, हमें कोई चिंता नहीं है।’ यह बहुत ज्यादा हो गया है।’

एक कोर्ट फाइलिंग से पता चलता है कि इस साल मार्च में क्रेडिट सुइस ने अदालत के आदेशों की ‘जानबूझकर अवमानना’ करने के लिए और दोनों पक्षों बीच समझौते के अनुसार कई मिलियन डॉलर का बकाया भुगतान करने में विफलता पर अजय सिंह और स्पाइसजेट के खिलाफ अवमानना ​​​​कार्यवाही शुरू करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

बता दें कि यह सिलसिला 2015 से ही चल रहा है। 2015 से ही क्रेडिट सुइस और स्पाइसजेट लगभग 24 मिलियन डॉलर के अवैतनिक बकाया (unpaid dues) के क्रेडिट सुइस के दावे पर कानूनी विवाद में लगे हुए हैं, जिसके कारण मद्रास हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि एयरलाइन को 2021 में बंद कर दिया जाए। ET की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने समापन को निलंबित कर दिया और दोनों पक्षों को आपस में मिलकर मामला सुलझाने की अनुमति दे दी।

अगस्त 2022 में, दोनों पक्ष विवाद को सुलझाने के लिए सहमत भी हो गए।

लेकिन मार्च में, एयरलाइन ने कहा कि जो दोनों पक्षों में समझौता हुआ था उन शर्तों के अनुसार स्पाइसजेट बकाया भुगतान करने में भी विफल रही। और इसके बाद क्रेडिट सुइस ने सिंह के खिलाफ अवमानना ​​​​मामला दायर किया।

First Published - September 11, 2023 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट