कंपनियां

खाद बनाने वाली कंपनी ने किया 600% डिविडेंड का ऐलान, Q3 में मुनाफा पहुंचा ₹500 करोड़ के पार

इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 27% बढ़कर 6,935.19 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 5,464.15 करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 30, 2025 | 4:47 PM IST

फसलों की सुरक्षा के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कोरोमंडल इंटरनेशनल ने दिसंबर 2024 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 122% बढ़कर 511.77 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 230.98 करोड़ रुपये था। बिक्री में भी जोरदार ग्रोथ देखने को मिली है। इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 27% बढ़कर 6,935.19 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 5,464.15 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने अपने ऑपरेशन और मैनेजमेंट में सुधार के चलते ऑपरेटिंग मार्जिन में भी बढ़त हासिल की है। कर पूर्व लाभ (PBT) 123% बढ़कर 683.12 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्री-डिप्रिशिएशन प्रॉफिट 104% की वृद्धि के साथ 753.87 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

अंतरिम डिविडेंड की घोषणा

इस शानदार वित्तीय प्रदर्शन के बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को खुशखबरी देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो फेस वैल्यू Re.1/- वाले पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयरों पर 600% के बराबर है। डिविडेंड का भुगतान 19 फरवरी 2025 या उससे पहले किया जाएगा और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 5 फरवरी 2025 तय की गई है।

कंपनी के बारे में

कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है, जो किसानों के लिए खाद, कीटनाशक और फसलों के पोषण से जुड़े उत्पाद बनाती है। पहले इसका नाम कोरोमंडल फर्टिलाइजर्स था। कंपनी के उत्पाद फसलों की अच्छी पैदावार और उनकी सुरक्षा में मदद करते हैं।

First Published : January 30, 2025 | 4:42 PM IST