कंपनियां

Colgate-Palmolive India Q3 results: तीसरी तिमाही कंपनी ने मुनाफे में 2.2% की कमी के साथ कमाए 322.78 करोड़ रुपये

कंपनी की बिक्री इस तिमाही के दौरान 4.74 प्रतिशत बढ़कर 1,452.21 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,386.41 करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 28, 2025 | 8:18 PM IST

FMCG प्रमुख कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही के रिजल्ट की घोषणा कर दी। कंपनी ने बीती तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 2.22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो घटकर 322.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने इसका मुख्य कारण शहरी बाजार में मांग में नरमी और पिछले साल समान अवधि में कंपनी की अच्छी कमाई को बताया है।

कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 330.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि, कंपनी की बिक्री इस तिमाही के दौरान 4.74 प्रतिशत बढ़कर 1,452.21 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,386.41 करोड़ रुपये थी। ओरल हाइजीन उत्पाद बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड  (CPIL) ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

CPIL ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “ग्रॉस मार्जिन और Ebitda (अर्थात ब्याज, कर, मूल्यह्रास और अमॉर्टाइजेशन से पहले की आय) मार्जिन पिछले तिमाही की तुलना में सुधार को दिखाते हैं, लेकिन यह पिछले साल के हाई बेस से नीचे हैं।”

ALSO READ: Q3 results: PSU कंपनी BHEL का मुनाफा बढ़कर हुआ ₹134 करोड़, हिंदुस्तान जिंक ने दर्ज की 32% की बढ़त

CPIL के कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 8.2 प्रतिशत बढ़कर 1,049.72 करोड़ रुपये हो गए। CPIL की कुल आय, जिसमें दूसरे आय भी शामिल है, दिसंबर तिमाही में 4.86 प्रतिशत बढ़कर 1,482.24 करोड़ रुपये हो गई।

रिजल्ट पर अपनी बात रखते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रभा नरसिंहन ने कहा, “इस तिमाही में अपेक्षाकृत कमजोर मांग रही। हमें शहरी बाजार में कमजोर मांग देखने को मिली। इन बाजार परिस्थितियों और लगातार बढ़ी रही प्रतिस्पर्धा के बीच, हम इस तिमाही में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।” उन्होंने भरोसा जताया कि CPIL को अपनी प्रीमियम पोर्टफोलियो में पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे।

नरसिंहन ने कहा, “जबकि निकट भविष्य में माहौल थोड़ा चुनौतीपूर्ण दिखता है, हम एक ऐसी रणनीति पर ध्यान केंद्रित करके विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। और यह हमें फायदा भी पहुंचा रहा है।”  कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2,674.35 रुपये पर बंद हुए, जो 1.26 प्रतिशत की गिरावट दिखाता है।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published : January 28, 2025 | 8:18 PM IST