कॉग्निजेंट का मुनाफा 30 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:02 PM IST

आईटी कंपनी कॉग्निजेंट की शुद्ध आय सितंबर तिमाही में 30 फीसदी की गिरावट के साथ 34.8 करोड़ डॉलर रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 49.7 करोड़ डॉलर रही थी। सालाना आधार पर कंपनी का राजस्व 4.2 अरब डॉलर पर स्थिर रहा, जिस पर कुछ गैर-रणनीतिक कंटेंट सेवा कारोबार से पूरी तरह निकलने से 130 आधार अंक का नकारात्मक असर पड़ा। हालांकि कंपनी ने कहा कि उसे इस साल 16.4 अरब डॉलर का आय अनुमान हासिल होने या स्थायी मुद्रा के लिहाज से उसमें 0.4 फीसदी की गिरावट का भरोसा है।
तिमाही में राजस्व में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हेल्थकेयर वर्टिकल मेंं हुर्ई, जो 4.8 फीसदी बढ़कर 123.1 करोड़ डॉलर रही। बायो-फार्मास्युटिकल क्लाइंटों में बढ़त और जेनेथ टेक के अधिग्रहम से राजस्व ने मेडिकल डिवाइस क्लाइंटों में कमजोरी की भरपाई हो गई।
कम्युनिकेशंस, मीडिया और टेक्नोलॉजी ऐसे वर्टिकल रहे जहां बढ़त रही और यह 0.2 फीसदी बढ़कर 61.6 करोड़ डॉलर रहा। वित्तीय सेवा ने कुल राजस्व में 34.6 फीसदी का योगदान किया और यह 1.5 फीसदी घटकर 146.9 करोड़ डॉलर रहा। प्रॉडक्ट्स व रिसोर्सेस भी 4 फीसदी घटकर 92.7 करोड़ डॉलर रहा।
कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा, चुनौतीपूर्ण माहौल में हमने अपना पोर्टफोलियो मजबूत बनाना जारी रखा, डिजिटल रणनीति लागू किया और प्रतिस्पर्धी धार में इजाफा किया। हम क्लाइंटों को सहूलियत देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कुल राजस्व के प्रतिशत के तौर पर डिजिटल राजस्व 42 फीसदी रहा, जो सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी ने 0.22 डॉलर प्रति शेयर के नकद लाभांश की घोषणा की है, जिसके लिए 19 नवंबर की तारीख तय की गई है।

First Published : October 30, 2020 | 12:37 AM IST