facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

Cognizant Q3 Results: तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10.8% उछला; FY24 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में कटौती

Cognizant Q3 Results: कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष के पहले तीन तिमाहियों में 19 बड़े डील्स साइन किए हैं, जो FY23 में 17 डील्स के मुकाबले अधिक हैं।

Last Updated- October 31, 2024 | 1:46 PM IST
Cognizant
Cognizant Q3 Results

Cognizant Q3 Results: नैस्डैक-लिस्टेड आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने अपने पूरे साल के रेवेन्यू गाइडेंस को घटाकर $19.8-$19.7 बिलियन कर दिया है, जो कॉन्स्टेंट करंसी में 1.4-1.9% ग्रोथ को दर्शाता है। कंपनी ने यह बदलाव अगस्त में बेलकन के एक्विजिशन को ध्यान में रखते हुए किया है।
कॉग्निजेंट ने FY24 की तीसरी तिमाही (Q3 FY24) में $582 मिलियन का नेट इनकम दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 10.8% ज्यादा है। हालांकि, पिछली तिमाही के मुकाबले यह ग्रोथ केवल 0.8% रही। कॉग्निजेंट का फाइनेंशियल ईयर जनवरी से दिसंबर तक चलता है।

Q3 FY24 में कंपनी की रेवेन्यू 2.7% बढ़कर $5 बिलियन पहुंची, जो कॉन्स्टेंट करेंसी के आधार पर है। रिपोर्टेड टर्म्स में रेवेन्यू 3% की बढ़त के साथ दर्ज हुआ। Q2 में दी गई गाइडेंस से बेहतर प्रदर्शन करते हुए Q3 में रेवेन्यू ग्रोथ ने उम्मीदें पार कर दीं।

कंपनी के हेल्थ साइंसेज बिजनेस में 7.8% की बढ़ोतरी हुई, जबकि BFSI में Y-o-Y आधार पर 0.7% की मामूली वृद्धि देखी गई। प्रोडक्ट और रिसोर्सेज सेगमेंट में 5% की बढ़त हुई, लेकिन कम्युनिकेशन, मीडिया और टेक्नोलॉजी सेगमेंट में 3.7% की गिरावट आई।

नॉर्थ अमेरिका का बिजनेस Y-o-Y आधार पर 3.8% बढ़ा और बाकी दुनिया में 4.3% की वृद्धि हुई। हालांकि, यूरोप का प्रदर्शन सुस्त रहा और इसमें 0.3% की गिरावट दर्ज हुई।

कंपनी के सीईओ रवि कुमार ने कहा, “मार्केट की स्थिति को देखते हुए यह एक मजबूत क्वार्टर था। इस तिमाही में हमें ऑर्गेनिक ग्रोथ की वापसी दिखी है। हम अपने सफर में एक अच्छे इन्फ्लेक्शन पॉइंट पर हैं। यह ग्रोथ बड़े डील्स और हमारे AI प्लेटफॉर्म्स पर देखी गई मोमेंटम के कारण हुई है।”

कंपनी ने अपने वित्तीय वर्ष के पहले तीन तिमाहियों में 19 बड़े डील्स साइन किए हैं, जो FY23 में 17 डील्स के मुकाबले अधिक हैं।

कॉग्निजेंट के AI-ड्रिवन प्लेटफॉर्म, जैसे न्यूरो सूट और फ्लोसोर्स, क्लाइंट्स के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और बड़े डील्स में सफलता ला रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी ने छह बड़ी डील्स साइन कीं, जिनकी कुल वैल्यू $100 मिलियन से ज्यादा थी। इस साल अब तक कंपनी ने 19 बड़ी डील्स साइन की हैं, जो पिछले साल 2023 में की गई कुल डील्स से ज्यादा हैं। अगस्त में, कॉग्निजेंट ने Belcan को $1.3 बिलियन में खरीदा, जो एक इंजीनियरिंग और रिसर्च सर्विस प्रोवाइडर है। CEO कुमार ने कहा कि वे Belcan के साथ ER&D मार्केट में विस्तार के अवसरों को लेकर उत्साहित हैं।

तिमाही में बुकिंग्स पिछले साल के मुकाबले लगभग स्थिर रही। पिछले 12 महीनों में बुकिंग्स में 2% की गिरावट आई, जो $26.2 बिलियन रही और बुक-टू-बिल रेशियो लगभग 1.3x रहा। इस तिमाही में कंपनी ने छह $100 मिलियन या इससे ज्यादा की वैल्यू वाले कॉन्ट्रैक्ट्स भी साइन किए।

कॉग्निजेंट के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिन दलाल ने कहा कि “बड़ी डील्स में अच्छी गति है। छोटे डील्स में भी सुधार दिख रहा है, लेकिन बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव और सुस्ती है। कुल मिलाकर हम डील्स में सक्रिय हैं और सभी सेगमेंट्स में भाग ले रहे हैं।”

तीसरी तिमाही के अंत में कंपनी में कुल 3,40,100 कर्मचारी थे, जिसमें Belcan भी शामिल है। यह संख्या Q2 2024 से 3,800 ज्यादा है, लेकिन Q3 2023 से 6,500 कम है। कंपनी अगले साल कैंपस प्लेसमेंट्स में जाकर भर्ती करने की योजना बना रही है। तिमाही में एट्रिशन रेट 14.6% रहा।

First Published - October 31, 2024 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट