कंपनियां

Coca-Cola ब्रांड मार्केटिंग पर कर रही अब तक का सबसे अधिक निवेश

पेय पदार्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी Coca-Cola मांग बढ़ाने के लिए देश में अपने ब्रांड मार्केटिंग निवेश में तेजी ला रही है।

Published by
अक्षरा श्रीवास्तव   
Last Updated- October 13, 2023 | 11:27 PM IST

त्योहारी सीजन के साथ होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के मद्देनजर कोला क्षेत्र की प्रमुख कपंनी कोका-कोला ने आज कहा कि उसे साल की दूसरी छमाही में मजबूत उपभोक्ता मांग दिखने की उम्मीद है।

पेय पदार्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी मांग बढ़ाने के लिए देश में अपने ब्रांड मार्केटिंग निवेश में तेजी ला रही है। कोका-कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया के उपाध्यक्ष (विपणन) अर्णव रॉय ने कहा कि हमने महाराष्ट्र में गणपति और पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा जैसे त्योहारों के आसपास सक्रियता शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि यह भारत में हमारी कंपनी के इतिहास में तीसरी और चौथी तिमाही का संयुक्त रूप हमारे सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हम श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों में भी इसी तरह की त्योहारी गतिविधियां कर रहे हैं।

एक साल में कुल खर्च के प्रतिशत के रूप में चौथी तिमाही का खर्च उससे व्यय से लगभग पांच से सात प्रतिशत अधिक है, जो हम किसी सामान्य वर्ष में हम करते हैं। हालांकि कंपनी ने कुल निवेश के आंकड़े साझा नहीं किए।

First Published : October 13, 2023 | 11:18 PM IST