कंपनियां

कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई के आईपीओ पर कर रही विचार

कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजिज के आईपीओ पर बातचीत के लिए बैंकरों से मुलाकात की है और यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर होगा

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- October 17, 2025 | 11:33 PM IST

कोका-कोला अपनी भारतीय बॉटलिंग इकाई को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने पर विचार कर रही है। इससे 1 अरब डॉलर की कमाई हो सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज ने शुक्रवार को जानकार लोगों के हवाले से यह खबर दी। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजिज के आईपीओ पर बातचीत के लिए बैंकरों से मुलाकात की है। इसमें यह भी कहा गया है कि कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर होगा।

कोका-कोला ने टिप्पणी के रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजिज से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। शीतल पेय बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी को रिलायंस के उपभोक्ता उत्पाद ब्रांड कैम्पा कोला से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

भारत में ऐसी वै​​श्विक कंपनियों की बड़ी संख्या दिख रही हैं, जो अपनी सहायक कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की इच्छुक हैं। उपभोक्ता उपकरण विनिर्माता एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने इस सप्ताह शेयर बाजार में 13 अरब डॉलर की धमाकेदार शुरुआत के साथ के साथ दक्षिण कोरिया की अपनी मूल कंपनी को पीछे छोड़ दिया।

ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार संभावित लिस्टिंग की बातचीत अभी शुरुआती चरण में है और कंपनी ने अभी तक बैंकरों की नियुक्ति नहीं की है। यह भी कहा गया है कि अगर यह मामला आगे बढ़ता है तो सूचीबद्धता संभवतः अगले साल होगी।

First Published : October 17, 2025 | 11:16 PM IST