facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

जेनरिक कंपनियों पर छाए संकट के बादल

Last Updated- December 07, 2022 | 5:41 AM IST

अरबपति कारोबारी मालविंदर मोहन सिंह का रैनबैक्सी लैबोरेटरीज में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला भारत में जेनरिक दवा उद्योग के खत्म होने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।


फार्मा उद्योग के जानकारों का मानना है कि इस फैसले से यह भी संकेत मिलता है कि दवा कंपनियां अपनी रणनीति पर दोबारा सोचेंगी। पीरामल हेल्थकेयर के अध्यक्ष अजय पीरामल कहते हैं, ‘सिर्फ जेनरिक पर ध्यान केंद्रित किया जाना ही तर्कसंगत नहीं है। इस स्थिति में प्रवर्तकों को विविधीकरण को लेकर पुनर्विचार किए जाने की भी जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘इस व्यवसाय को किफायत पर ध्यान देना होगा। भारत कम लागत के लाभ को बरकरार रख सकता है।’ जेनरिक कारोबार में लगी कंपनियों को अल्पावधि लाभ तलाशने के बजाय दीर्घावधि परिदृश्य को अपनाने की जरूरत है। कंसल्टेंसी फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स के सहायक निदेशक सुजय शेट्टी कहते हैं कि जेनरिक व्यवसाय सिर्फ अगले पांच वर्षों के लिए अनुकूल है। शेट्टी के मुताबिक, ‘अधिकांश प्रमुख दवाओं की मियाद अगले पांच वर्षों में समाप्त हो जाएगी।’

वैश्विक रूप से जेनरिक कारोबार फिलहाल 2800 अरब रुपये का है जिसके 2010 में कम से कम 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी के साथ 3760 अरब रुपये तक पहुंच जाने की संभावना हे। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और केपीएमजी की ओर से संयुक्त रूप से कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक वैश्विक जेनरिक कारोबार में भारत की भागीदारी 10 फीसदी की है वहीं अमेरिका की यह बाजार भागीदारी 28 फीसदी है।

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक ग्लेन सलदन्हा ने कहा, ‘जेनरिक कारोबार जटिलता के दौर से गुजर रहा है और कंपनियों को विकास को बनाए रखने के लिए मूलभूत सुधार किए जाने की जरूरत है। प्रबंधन को फार्मास्युटिकल्स कारोबार को दीर्घावधि परिदृश्य के साथ देखने की जरूरत है।’

विश्लेषकों के मुताबिक अपने विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रैनबैक्सी दबाव महसूस कर रही है। स्ट्राइड्स आर्कोलैब के निदेशक के. आर. रविशंकर बताते हैं कि जब 2003 में मालविंदर सिंह ने रैनबैक्सी की कमान संभाली, वह तीन वर्षों में बिक्री दोगुना कर 80 अरब रुपये और 2012 तक राजस्व में पांच गुना इजाफा कर इसे 200 अरब रुपये पर पहुंचाना चाहते थे। लेकिन मार्जिन दबावों के कारण इसका राजस्व कुल कारोबार का एक-चौथाई ही रहा।

जेनरिक व्यवसाय में नियामक मानक हासिल करना कठिन हो रहा है और कर्मचारियों पर खर्च में भी बढ़ोतरी हुई है। इन वजहों से उत्पादन लागत में हर साल इजाफा हो रहा है और मार्जिन में कमी दर्ज की जा रही है।

इंटरलिंक मार्केटिंग कंसल्टेंसी के प्रबंध निदेशक डॉ. आर. बी. स्मार्टा ने कहा, ‘जेनरिक व्यवसाय में वैश्विक रूप से असीम संभावनाएं मौजूद हैं और वैश्विक कंपनियों का प्रमुख भारतीय जेनरिक कंपनियों की ओर देखना स्वाभाविक है। कंपनियों ने कॉमन जेनरिक पर ध्यान केंद्रित किया है जिसे सामान्य चिकित्सकों के बीच बेचा जाता है।’

First Published - June 13, 2008 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट