कंपनियां

क्या Cipla के शेयर खरीदेगी Torrent Pharma? क्या फाइनल होगी देश की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील?

सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टोरेंट फार्मा नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल कर सकती है।कंपनी तीन से चार प्राइवेट इक्विटी कंपनियों और विदेशी संस्थानों से भी बातचीत कर

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 01, 2023 | 10:16 AM IST

Cipla Stake Sale: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला (Cipla) की हिस्सेदारी टोरेंट फार्मा खरीद सकती है। सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने के लिए टोरेंट फार्मा नॉन-बाइंडिंग बिड दाखिल कर सकती है। सीएनबीसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी रिपोर्ट की है। टोरेंट फार्मा इसको लेकर आने वाले हफ्तों में फैसला कर सकती है।

रिपोर्ट की मानें तो इसे लेकर कंपनी तीन से चार प्राइवेट इक्विटी कंपनियों और विदेशी संस्थानों से भी बातचीत कर रही है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी टोरेंट फार्मा और सिप्ला की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- India GDP Growth: जून तिमाही में 7.8% रही जीडीपी ग्रोथ, RBI के अनुमान से कम

प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन से बातचीत

इसके पहले ये जानकारी सामने आई थी कि सिप्ला के प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और BPEA EQT से बाचतीत कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर्स चेयरमैन वाईके हमीद (YK Hamied), वाइस चेयरमैन एमके हमीद (MK Hamied) और एग्जेक्यूटिव वाइस चेयरमैन समीन हमीद (Samina Hamied) समेत कंपनी आगे की योजना बना रही है। इसी को लेकर ही हिस्सेदारी बेचने पर विचार हो रहा है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक टोरेंट सिप्ला में हमीद परिवार की हिस्सेदारी लेना चाहती है।

ब्लैकस्टोन ने एलपी (लिमिटेड पार्टनर्स) के साथ मिलकर नॉन-बाइंडिंग बोली भी लगा दी है। अब अगर ये डील हो जाती है तो यह देश की सबसे बड़ी प्राइवेट इक्विटी डील होगी।

ये भी पढ़ें-  Adani पर OCCRP के नए आरोप, शेयरों ने झेला कोप

Torrent बन जाएगी दूसरी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी

अगर टोरेंट फार्मा सिप्ला के प्रमोटर्स की हिस्सेदारी खरीदने में सफल हो जाती है तो रेवेन्यू के हिसाब से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी। अभी देश की सबसे बड़ी कंपनी सन फार्मा है।

First Published : September 1, 2023 | 10:16 AM IST