टाटा स्टील की यूरोपीय सहयोगी कंपनी कोरस ने शुक्रवार को बताया कि चार अंतरराष्ट्रीय स्लैब खरीदार कंपनियों ने उनके टीसाइड कॉस्ट प्लांट (टीसीपी) के लिए हुए 10 साल के समझौते को समाप्त कर दिया है।
कंपनी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि इस घटना के बाद कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से बातचीत जारी है और उन्हें इससे पड़ने वाले असर के बारे में इत्तिला किया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि इस घटना से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। कंपनी में अभी 1920 कर्मचारी कार्यरत हैं।
2004 में चार कंपनियां- मर्सेगागलिया एसपीए, डोंगकुक मिल्स, डुफेरसो पार्टिसिपेशन होल्डिंग और एल्वोरी एस ने कोरस के साथ 10 साल का ऑफटेक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट (ओएफए) किया था। इस समझौते के तहत यह व्यवस्था की गई थी कि कोरस के प्लांट में उत्पादित कुल सामान का 78 फीसदी ये चारों कंपनियां खरीद लेगी।
पिछले सप्ताह इटली की कंपनी मर्सेगागलिया के अध्यक्ष स्टेनो मर्सेगागलिया ने कहा कि कंपनी टीसाइड की परिसंपत्ति को खरीदने के पहले की योजना पर दोबारा गौर कर रही है।
