देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया अपनी प्रीमियम कार ‘आई 20’ मॉडल का उत्पादन चेन्नई से यूरोप स्थानांतरित करने की योजना बना रही है।
कंपनी यह कदम उसके चेन्नई संयंत्र में 17 दिनों तक चली श्रमिकों की हड़ताल के चलते उठा रही है। हड़ताल गुरुवार को समाप्त हुई। कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह भारत को अपनी छोटी कारों का निर्यात हब बनाएगी, लेकिन अब इस पर सवालिया निशान लग गया है।
भारतीय बाजार के लिए तैयार किए जाने वाले आई 20 कार की तादाद कुल संख्या का छोटा सा हिस्सा है। भारत में बनने वाली कुल 1.5 लाख आई 20 कार में से 1.2 लाख का निर्यात किया जाएगा। बाकी बचे 30,000 कार को भारत में बेचना था।
