File Photo: Vijay Shekhar Sharma, पेटीएम
पेटीएम (Paytm) पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सख्त पाबंदी के बाद पेटीएम यूजर्स कंफ्यूजन में हैं। पेटीएम को लेकर आ रही तरह-तरह की खबरों के बीच कंपनी के वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है।
क्या कहा Paytm सीईओ ने?
कंपनी के सीईओ ने कहा कि डिजिटल भुगतान एवं सेवा ऐप पेटीएम काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी यह हमेशा की तरह काम करता रहेगा।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कंपनी पूर्ण अनुपालन के साथ देश की सेवा करने को प्रतिबद्ध है।
शर्मा ने कहा, ‘‘ पेटीएम इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए…आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी इसी तरह काम करता रहेगा।’’
यह भी पढ़े: Paytm Share Price: उठ खड़ा हुआ Paytm का शेयर! 3 दिन लोअर सर्किट के बाद आज 6% चढ़ा
सीईओ ने कहा, “पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ मैं आपके निरंतर समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं। हर चुनौती का एक समाधान होता है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने देश की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं। भारत भुगतान नवाचार तथा वित्तीय सेवाओं में समावेशन में वैश्विक प्रशंसा हासिल करता रहेगा जिसमें ‘पेटीएम करो’ का सबसे अधिक योगदान होगा…’’”
बता दें कि वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे अपनी सहयोगी के रूप में क्लासिफाइड करता है, सब्सिडियरी कंपनी के रूप में नहीं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने क्या दिया था निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था। इसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है।
यह भी पढ़े: Yes Bank के शेयर खरीदने की मची लूट! RBI के इस फैसले से रॉकेट बने स्टॉक, 13% तक उछले
आज भी गिरे पेटीएम के शेयर
पेटीएम के शेयर में शुक्रवार को 20 प्रतिशत तक की गिरावट आई। बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए। एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 30,931.59 करोड़ रुपये घटकर 30,931.59 करोड़ रुपये हो गया।