facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

गुजरात में सीमेंट फर्म परेशान

Last Updated- December 07, 2022 | 1:41 AM IST

सीमेंट के निर्यात पर पिछले महीने लगाए गए प्रतिबंध से गुजरात की सीमेंट बनाने वाली कंपनियां मुश्किल में फंस गई हैं।


उनकी क्षमता के मुताबिक अब खपत नहीं रहेगी, इसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। सीमेंट निर्माता संघ (सीएमए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘गुजरात में सीमेंट की अधिक आपूर्ति से कंपनियों के लाभ में काफी कमी आएगी। कुछ कंपनियां अपनी क्षमता उपयोग दर में कमी भी कर सकती हैं।’

देश ने 2007-08 में 36.5 करोड़ टन सीमेंट और 23.7 करोड़ टन क्लिंकर का निर्यात किया था जिसमें अकेले गुजरात की भागीदारी 90 प्रतिशत से अधिक की रही। इस उद्योग के जानकारों का कहना है कि गुजरात सीमेंट निर्यात पर प्रतिबंध के प्रभाव का सामना कर रहा है और जल्द ही सीमेंट के उपयोग में तकरीबन 3-4 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।

अंबुजा सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक ए. एल. कपूर ने बताया, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि क्षमता उपयोग में कटौती की जाएगी या नहीं। लेकिन यदि सीमेंट की बिक्री में गिरावट का सामना करना पड़ा तो हम केवल उतनी ही सीमेंट का उत्पादन करेंगे जितनी बाजार में खपाई जा सके।’

एसीसी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अंबुजा सीमेंट्स अपने सालाना सीमेंट उत्पादन (1.69 करोड़ टन) का एक-चौथाई (48 लाख टन) अपने अंबुजानगर संयंत्र में उत्पादित करती है। गुजरात में स्थापित अंबुजानगर संयंत्र  देश की सबसे बड़ी सीमेंट इकाइयों में से एक है।

अल्ट्राटेक, सौराष्ट्र सीमेंट, गुजरात सिधी सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज जैसी अन्य सीमेंट निर्माता कंपनियां गुजरात में सक्रिय हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के मुख्य वित्तीय अधिकारी के. सी. बिड़ला ने बताया, ‘हमने गुजरात में सीमेंट उत्पादन में कटौती करने की कोई योजना नहीं बनाई है।’

गुजरात में सीमेंट की खपत इसके   कुल  उत्पादन से 24 फीसदी कम है। साल 2007-08 में गुजरात में 153.9 लाख टन सीमेंट का उत्पादन हुआ। इसमें से  सिर्फ116.7 लाख टन सीमेंट का ही इस्तेमाल किया गया औैर बाकी सीमेंट का निर्यात किया गया।

एंजेल ब्रोकिंग के अनुसंधान प्रमुख हितेश अग्रवाल ने कहा, ‘ज्यादा आपूर्र्ति से बचने के लिए सीमेंट कंपनियों के पास उत्पादन घटाने का ही विकल्प बच जाता है। अभी इसका असर सिर्फ गुजरात की सीमेंट फैक्ट्रियों पर ही दिखाई दे रहा है लेकिन अगले एक-डेढ़ साल में देश भर के सीमेंट बाजार पर इसका असर दिखाई पड़ेगा।’

बाजार सूत्रों के मुताबिक उत्तर में ग्रासिम और श्री सीमेंट की नई इकाइयों के कारण ऐसा हो रहा है। बाजार में सीमेंट की कम खपत के कारण ये दोनों कंपनियां भी अपना उत्पादन घटा सकती हैं। घरेलू सीमेंट उद्योग ने वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान अपनी उत्पादन क्षमता में 230 लाख टन का इजाफा किया है। इस इजाफे के साथ ही अब घरेलू उत्पादन क्षमता 1667.3 लाख टन से बढ़कर 1890 लाख टन हो गई है।

First Published - May 24, 2008 | 1:05 AM IST

संबंधित पोस्ट