facebookmetapixel
डीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीदबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सॉफ्ट पावर का आगमनप्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी ₹15,600 करोड़ की सौगात, अमोनिया-यूरिया प्लांट की रखी आधारशिला

CCI ने किया गोपनीयता में बदलाव का प्रस्ताव, संशोधनों पर इस तारीख तक मांगी गई प्रतिक्रिया

CCI ने गोपनीयता की व्यवस्था में बदलाव का प्रस्ताव इस मकसद से किया है कि पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सके और समय पर मामले निपटाए जा सकें।

Last Updated- February 27, 2024 | 10:32 PM IST
CCI's Leniency Plus norms soon to push companies to report cartels

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अपने गोपनीयता के घेरे की व्यवस्था में बदलाव का प्रस्ताव किया है। इसका मकसद आयोग के समक्ष कार्यवाही के लिए आए मसलों पर उनके पक्षकारों द्वारा नियुक्त अधिकृत व्यक्तियों को गोपनीय जानकारी व दस्तावेजों तक पहुंच के लिए सक्षम बनाना है।

सीसीआई ने प्रस्तावित संशोधनों पर 27 मार्च 2024 तक हिस्सेदारों की प्रतिक्रिया आमंत्रित की है।

गोपनीयता के घेरे की अवधारणा पहली बार अप्रैल 2022 में पेश की गई थी, जिससे किसी मामले में शामिल पक्षों को अन्य पक्षों की गोपनीय जानकारी तक पहुंच हासिल करने में सक्षम बनाया जा सके और वे प्रभावी रूप से अपना बचाव कर सकें।

सीसीआई ने गोपनीयता की व्यवस्था में बदलाव का प्रस्ताव इस मकसद से किया है कि पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सके और समय पर मामले निपटाए जा सकें।

अपनी गोपनीय सूचना की गोपनीयता की मांग करने वाले या गोपनीय सूचनाओं के मामले में अन्य पक्षों के लिए गोपनीयता का घेरा बनाए जाने की मांग करने वालों को अब शपथपत्र दाखिल करना पड़ेगा, जबकि इसके पहले बगैर शपथपत्र के स्वप्रमाणन की व्यवस्था थी।

जेएसए एडवोकेट्स ऐंड सॉलिसिटर्स के पार्टनर वैभव चौकसे ने कहा, ‘शपथपत्र पर अंडरटेकिंग्स दाखिल करने की जरूरत के साथ इसे दाखिल करने की कड़ी समयसीमा तय की गई है, इसमें खासकर विदेशी न्यायक्षेत्र से जुड़े दस्तावेजों को पुष्ट कराने से संबंधित विदेशी पक्षकार हैं और इसमें सीसीआई द्वारा तय समयसीमा को लेकर टकराव हो सकता है।’

सीसीआई ने प्रस्ताव किया है कि जो भी पार्टी अपनी सूचनाओं या दस्तावेजों की गोपनीयता की मांग कर रही है, उसे ऐसा करने के लिए उचित वजह देनी होगी और उसे स्वप्रमाणित करना होगा कि सूचना सार्वजनिक करने से व्यापार की गोपनीयता का खुलासा होगा या इससे वाणिज्यिक मूल्य नष्ट होगा या इससे गंभीर क्षति की आशंका हो सकती है।

First Published - February 27, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट