कंपनियां

Google पर CCI ने बढ़ाई सख्ती, ऑनलाइन एडटेक सेवाओं को लेकर मांगी संयुक्त रिपोर्ट

CCI ने गूगल के खिलाफ ऑनलाइन विज्ञापन में प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों की जांच का दायरा बढ़ाते हुए मौजूदा मामलों में संयुक्त रिपोर्ट मांगी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 03, 2025 | 10:00 PM IST

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल का भारतीय प्रतिस्पर्धा विरोधी निकाय के साथ टकराव बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) द्वारा दायर शिकायत के आधार पर ऑनलाइन विज्ञापन में गूगल की प्रतिस्पर्धा विरोधी कार्यप्रणाली के मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सीसीआई ने 1 अगस्त को जारी आदेश में कहा कि वह मौजूदा मामले को इसी तरह के मामलों में चल रही जांच के साथ जोड़ देगा।

आदेश में कहा गया है, ‘महानिदेशक को ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं और/या एडटेक मध्यस्थता सेवाओं में गूगल की विभिन्न कथित कार्यप्रणाली की जांच करने और उसके अनुसार मामले में संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।’

गूगल ने बयान में कहा, ‘हम सीसीआई के आदेशों की समीक्षा कर रहे हैं। हम शिकायत के एक हिस्से को खारिज करने के सीसीआई के फैसले का स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि सीसीआई के साथ हमारा चल रहा कार्य इस बात की पुष्टि करेगा कि गूगल की विज्ञापन संबंधी कार्यप्रणाली से विज्ञापनदाताओं, प्रकाशकों और उपयोगकर्ताओं को लगातार लाभ हुआ है और प्रतिस्पर्धा कानून का पूरी तरह से अनुपालन किया जाता है।’

एडीआईएफ ने साल 2024 में ऑनलाइन विज्ञापन में कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी कार्यप्रणाली के ममाले में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के खिलाफ सीसीआई में शिकायत दर्ज कराई थी।  

 

First Published : August 3, 2025 | 9:53 PM IST