facebookmetapixel
Editorial: अनिश्चितता से बढ़ी चमक, सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड उछालहमारे शहरों को जलवायु संकट से बचाने में फाइनेंस कमीशन की अहम भूमिकागुणवत्ता और जवाबदेही पर आधारित होने चाहिए सड़कों के ठेके : वालियापाकिस्तान का असली चेहरा: इस्लाम नहीं, भारत-विरोध और सेना का कब्जाचढ़ने और गिरने वाले शेयरों का अनुपात बढ़ा, बाजार में शुरुआती तेजी देखी गईअगले संवत के लिए भारतीय शेयर बाजारों का दृष्टिकोण अधिक सकारात्मक और आशावादी है: महेश पाटिलपीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीने के निचले स्तर पर, जून तिमाही में निर्यात और घरेलू बाधाओं से गिरावटEquity Capital Market: भारत में इक्विटी पूंजी बाजार और निवेश बैंकिंग सौदों ने निवेश बैंकरों की भरी झोलीलिस्टेड REITs ने निफ्टी रियल्टी और सेंसेक्स को पीछे छोड़ते हुए ऑफिस लीजिंग में दिए आकर्षक रिटर्नतीन तिमाहियों की गिरावट के बाद आवास बाजार को अब त्योहारों से आस

Google पर CCI ने बढ़ाई सख्ती, ऑनलाइन एडटेक सेवाओं को लेकर मांगी संयुक्त रिपोर्ट

CCI ने गूगल के खिलाफ ऑनलाइन विज्ञापन में प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों की जांच का दायरा बढ़ाते हुए मौजूदा मामलों में संयुक्त रिपोर्ट मांगी है।

Last Updated- August 03, 2025 | 10:00 PM IST
Google
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल का भारतीय प्रतिस्पर्धा विरोधी निकाय के साथ टकराव बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) द्वारा दायर शिकायत के आधार पर ऑनलाइन विज्ञापन में गूगल की प्रतिस्पर्धा विरोधी कार्यप्रणाली के मामले में अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। सीसीआई ने 1 अगस्त को जारी आदेश में कहा कि वह मौजूदा मामले को इसी तरह के मामलों में चल रही जांच के साथ जोड़ देगा।

आदेश में कहा गया है, ‘महानिदेशक को ऑनलाइन विज्ञापन सेवाओं और/या एडटेक मध्यस्थता सेवाओं में गूगल की विभिन्न कथित कार्यप्रणाली की जांच करने और उसके अनुसार मामले में संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाता है।’

गूगल ने बयान में कहा, ‘हम सीसीआई के आदेशों की समीक्षा कर रहे हैं। हम शिकायत के एक हिस्से को खारिज करने के सीसीआई के फैसले का स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि सीसीआई के साथ हमारा चल रहा कार्य इस बात की पुष्टि करेगा कि गूगल की विज्ञापन संबंधी कार्यप्रणाली से विज्ञापनदाताओं, प्रकाशकों और उपयोगकर्ताओं को लगातार लाभ हुआ है और प्रतिस्पर्धा कानून का पूरी तरह से अनुपालन किया जाता है।’

एडीआईएफ ने साल 2024 में ऑनलाइन विज्ञापन में कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी कार्यप्रणाली के ममाले में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के खिलाफ सीसीआई में शिकायत दर्ज कराई थी।  

 

First Published - August 3, 2025 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट