करीब 13 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली एडटेक दिग्गज बैजूस ने वैश्विक रूप से अपना 1:1 लाइव ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ‘बैजूस फ्यूचर स्कूल’ पेश किया है। बेंगलूरु स्थित इस कंपनी के लर्निंग ऐप पर 8 करोड़ छात्र पंजीकृत हैं। बैजूस फ्यूचर स्कूल मई में अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया और मैक्सिको और फिर निकट भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी उपलब्ध होगा। यह नई पेशकश भारत और वैश्विक रूप से कुछ अन्य देशों में बैजूस की सहायक इकाई व्हाइटहैट जूनियर की सफलता को ध्यान में रखकर की गई है।
बैजूस फ्यूचर स्कूल एक ऐसा इंटरेक्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म पेश कर पैसिव से एक्टिव लर्निंग में मदद करता है जो 6-18 साल के बीच के बच्चों के लिए रचनात्मक परिणाम प्रदान करने वाले निर्देशों से जुड़ा हुआ है। नई पेशकश के तहत बैजूस फ्यूचर स्कूल लाइव 1:1 प्रशिक्षण अनुभव के जरिये इंगेजमेंट और पर्सनलाइज्ड लर्निंग को बढ़ावा देने के मकसद से कोडिंग और मैथ की पेशकश करेगा।
बैजूस के संस्थापक एवं कार्याधिकारी बैजू रवींद्रन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी के जरिये हम दुनियाभर के बच्चों को लर्निंग के लिए प्रेरित कर सकते हैं। हमारा वैश्विक विस्तार ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुआ है जब परिवार सक्रियता के साथ ऐसी पूरक शिक्षा पर जोर दे रहे हैं जो बच्चों को रचनात्मक बनने और सीखने के लिए प्रोत्साहित कर सके। इस नई पेशकश से दुनियाभर में सक्रिय लर्निंग के हमारे विजन को और ज्यादा मजबूती मिली है।’
कोडिंग के लिए प्रॉपराइटरी एक्टीविटी-आधारित पाठयक्रम से बच्चों को ऐप्लीकेशन तैयार कर विभिन्न विषयों को सीखने में मदद मिलती है। पिछले साल बैजूस ने मुंबई के कोडिंग स्टार्टअप व्हाइटहैट जूनियर का 30 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया था।