कंपनियां

Byju’s ने दिवालिया कार्यवाही आदेश को एनसीएलएटी में चुनौती दी

Byju's ने त्वरित सुनवाई का अनुरोध किया, वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी कर रहे हैं प्रतिनिधित्व, एक महीने में ₹158 करोड़ जमा करने का वादा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 18, 2024 | 11:08 PM IST

नकदी किल्लत से जूझ रही बैजूस ने दिवालिया कार्यवाही पर राष्ट्रीय कंपनी विधि पंचाट (एनसीएलटी) के आदेश के खिलाफ राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील पंचाट (एनसीएलएटी) का दरवाजा खटखटाया है। बैजूस चाहती है कि याचिका पर तुरंत या 19 जुलाई को सुनवाई हो। सूत्रों के अनुसार, एनसीएलएटी आने वाले सप्ताह में मामले की सुनवाई कर सकता है।

इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने कहा, ‘बैजूस ने एनसीएलएटी से जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है। यह सुनवाई शायद इस या अगले सप्ताह हो सकती है।’ इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी बैजूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह कह चुके हैं कि कंपनी एक महीने के अंदर 158 करोड़ रुपये की पूरी राशि जमा करने के लिए तैयार है।

बैजूस ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। एनसीएलटी के आदेश की वजह से बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन कंपनी पर अपना नियंत्रण गंवा चुके हैं।

First Published : July 18, 2024 | 11:08 PM IST