कंपनियां

Byju’s की बिजनेस हेड प्रत्युषा अग्रवाल ने इस्तीफा दिया

बैजूस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि कंपनी लाभप्रदता और टिकाऊ विकास के लिए अपना रास्ता तैयार कर रही है, इसलिए फर्म ने व्यवसायों और कार्यक्षेत्रों का पुनर्गठन किया है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- August 29, 2023 | 10:17 PM IST

मुसीबतों का सामना कर रही एडटेक कंपनी बैजूस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। इन अधिकारियों ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब देश की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी उचित परिश्रम के मुद्दों, ऋणदाताओं के साथ कानूनी लड़ाई, नई पूंजी जुटाने में चुनौतियों और निवेशकों द्वारा इसके मूल्यांकन में गिरावट जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, बैजूस की मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रत्यूषा अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि बैजूस ट्यूशन सेंटर के प्रमुख हिमांशु बजाज और कक्षा 4 से 10वीं तक के व्यवसाय प्रमुख मुकुट दीपक ने भी कंपनी को अलविदा कह दिया है।

बैजूस के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि कंपनी लाभप्रदता और टिकाऊ विकास के लिए अपना रास्ता तैयार कर रही है, इसलिए फर्म ने व्यवसायों और कार्यक्षेत्रों का पुनर्गठन किया है। इसमें चार कार्यक्षेत्रों को दो प्रमुख कार्यक्षेत्रों- के10 और परीक्षा तैयारी में एकीकरण किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘फिलहाल दो बहुत अनुभवी और वरिष्ठ अधिकारी दोनों क्षेत्रों का नेतृत्व करते हैं। रमेश कर्रा के-10 कार्यक्षेत्र का के प्रमुख हैं, जबकि जितेश शाह एग्जाम प्रेप (परीक्षा तैयारी) व्यवसाय के प्रमुख हैं।’

Also read: Byju’s के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा, अमेरिकी फर्म Impending के बनेंगे CEO

पिछले साल मार्च में बैजूस ने अर्ली लर्न बिजनेस वर्टिकल संभालने के लिए प्रत्युषा अग्रवाल को मुख्य व्यवसाय अधिकारी नियुक्त किया था। इस भूमिका में अग्रवाल का ध्यान अर्ली लर्न पोर्टफोलियो के लिए रणनीति बनाने, समग्र शिक्षण उपभोक्ता पेशकश को परिभाषित करने, डिजाइन करने पर था।

अग्रवाल आईआईएम, अहमदाबाद और आईआईटी, मद्रास की पूर्ववर्ती छात्रा रही हैं। बैजूस में आने से पहले वह जी में मुख्य उपभोक्ता और डेटा अधिकारी थीं। इसी तरह हिमांशु बजाज दिसंबर 2021 में और मुकुट दीपक अक्टूबर 2021 में बैजूस में आए थे।

First Published : August 29, 2023 | 10:17 PM IST