रियल एस्टेट डेवलपर बीपीटीपी लिमिटेड ने बाजार मूल्य से 23 फीसदी कम कीमत पर फरीदाबाद में एक हाउसिंग परियोजना लॉन्च की है।
कंपनी अपनी टाउनशिप बीपीटीपी पार्कलैंड्स में अपार्टमेंट 1234 रुपये से 1251 रुपये प्रति वर्ग फीट की दर से बेच रही है। बीपीटीपी के प्रबंध निदेशक काबुल चावला ने कहा, ‘अब जबकि अर्फोडेबल मकानों की मांग बढ़ गई है, हमारे पास गुणवत्ता में समझौता किए बगैर ऐसी ढेरों परियोजनाएं हैं।’
कंपनी ने फरीदाबाद के बीपीटीपी पार्कलैंड्स में 1500 एकड़ में 500 अपार्टमेंट लॉन्च किए हैं। 1296 वर्ग फुट के तीन बेडरूम-हॉल-किचन (बीएचके) अपार्टमेंट की कीमत 16.08 लाख रुपये है, जबकि 1562 वर्ग फुट की 3 बीएचके की कीमत 20.56 लाख रुपये तय की गई है।
