भारत में अब तक 50 अरब डॉलर निवेश कर चुका अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी दिग्गज ब्लैकस्टोन समूह आगामी वर्षों में भारत में अतिरिक्त 25 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रहा है, जो मुख्य रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटा सेंटर व लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में होगा।
ब्लैकस्टोन के अध्यक्ष व मुख्य परिचालन अधिकारी जोनाथन ग्रे ने आज मीडिया से बातचीत में कहा, ब्लैकस्टोन लगातार निवेश बढ़ा रहा है और अपने प्राइवेट इक्विटी परिसंपत्तियों की वैल्यू समय के साथ 25 अरब डॉलर बढ़ाने के लिए मौके देख रहा है, जिसमें 17 अरब डॉलर का नया निवेश और मौजूदा पोर्टफोलियो कंपनियों में कीमत सृजन पर 7.5 अरब डॉलर का निवेश शामिल है। ब्लैकस्टोन के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक (भारत) अमित दीक्षित ने कहा कि भारत में हर साल 2 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।
ग्रे ने कहा, ब्लैकस्टोन के पास दुनिया भर में निवेश के लिए 200 अरब डॉलर है और वह भारत में विलय-अधिग्रहण की त्वरित मंजूरी चाहती है और वाणिज्यिक मामलों में विवाद के समाधान में जल्द सुधार की भी उसकी इच्छा है।
ग्रे ने कहा कि भारत में किसी कंपनी का निजीकरण चुनौतीपूर्ण है और इसमें 90 फीसदी शेयरधारकों की वोटिंग की दरकार होती है। इसके परिणामस्वरूप आज यहां अमेरिका से करीब दोगुना करीब 7,000 भारतीय सार्वजीनिक कंपनियां हैं, हालांकि उसका बाजार पूंजीकरण सिर्फ 10वां हिस्सा है।
ग्रे ने कहा, अगर प्रतिस्पर्धा का मसला है तो आपकी समीक्षा लंबी हो सकती है। लेकिन आप अमेरिका में विलय कुछ ही महीनों कर सकते हैं जबकि भारत में कई साल लग जाते हैं। इससे गतिविधियां नरम पड़ जाती हैं, अन्यथा यह सिस्टम के लिए मददगार हो सकता है।
रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट बाजार बनाने के लिए ग्रे ने सरकार की प्रशंसा की, जहां और सुधार की दरकार है ताकि बाजार और विकसित हो सके। ग्रे ने कहा, रीट बाजार में भारत सरकार ने काफी उम्दा काम किया है, सार्वजनिक रीट के सृजन से हमें एम्बेसी और कई अन्य रीट्स बनाने में मदद मिली, जहां हम शामिल हैं। मुझे लगता है कि सरकार ने काफी अच्छा काम किया है।
इस वजह से भी हम यहां हैं। हमने यहां कंपनियों में 50अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है क्योंकि सरकार ने इसे आसान बनाया है। लेकिन सरकार की तरफ से होने वाला हर बदलाव चीजों को आसान बनाता है। इससे कारोबार की कीमत बढ़ती है और पूंजी आने का रास्ता खुलता है। निवेश के लिए ब्लैकस्टोन के अग्रणी लक्ष्य पर ग्रे ने कहा ‘लॉजिस्टिक्स, डेटा सेंटर और होटल क्षेत्र आकर्षक नजर आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा ‘मुझे होटल क्षेत्र भी पसंद हैं। हमारे पसंदीदा विभिन्न क्षेत्रों के फंडामेंटल काफी अच्छे हैं।’