कंपनियां

ब्लैकस्टोन ने खरीदा इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, 57 करोड़ डॉलर में हुआ सौदा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- May 21, 2023 | 9:06 PM IST

निजी इक्विटी क्षेत्र की दिग्गज ब्लैकस्टोन (Blackstone) ने आज फोसुन की सहायक कंपनी शंघाई युयुआन टूरिस्ट मार्ट (ग्रुप) कंपनी और संस्थापक परिवार से संबंधित रोलैंड लॉरी से इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) का अधिग्रहण किया। यह सौदा कुल 57 करोड़ डॉलर के उद्यम मूल्य पर किया गया, जिसमें 3.5 करोड़ डॉलर का नकद व्यय शामिल था। एंटवर्प में 1975 में स्थापित IGI 29 प्रयोगशालाओं की वैश्विक पैठ के साथ हीरे, रत्न और आभूषणों के स्वतंत्र प्रमाणन की वैश्विक अगुआ है।

भारत में IGI की 18 रत्न विज्ञान प्रयोगशालाएं हैं और इसका अधिकांश राजस्व तथा लाभ इसके भारतीय परिचालनों से मिल रहा है। भारत में तैयार हीरे आम तौर पर अमेरिका के खुदरा बाजार में बेचे जाते हैं।

Also Read: Blackstone सम​र्थित Simplilearn तलाश रही विस्तार की संभावना

ब्लैकस्टोन प्राइवेट इक्विटी ग्रुप के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक मुकेश मेहता ने कहा कि IGI ने प्राकृतिक हीरों, प्रयोगशाला में विकसित हीरों और रंगीन रत्नों के प्रमाणन की अगुआई की है, जो वैश्विक बाजार की अग्रणी बन गई है और विनिर्माताओं तथा खुदरा विक्रेताओं को विश्वास प्रदान करती है।

प्रयोगशाला में विकसित हीरों का वै​श्विक खुदरा बाजार वर्तमान में अनुमानित रूप से सात अरब डॉलर का है तथा इसमें वर्ष 2019 और 2022 के बीच 15 प्रतिशत चक्रवृद्धि वा​र्षिक वृद्धि दर (CAGR) से इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ 80 अरब डॉलर की दर के साथ प्राकृतिक हीरों के आभूषणों की वै​श्विक खुदरा बिक्री तीन प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

First Published : May 21, 2023 | 8:24 PM IST