टीआरपी को लेकर चल रही चैनलों की लड़ाई में बिग बॉस-2 ने कलर्स को नंबर तीन चैनल बना दिया है। एमैप डाटा के मुताबिक बिग बॉस-2 को पहले हफ्ते में ही लगभग 11 लाख दर्शक मिले हैं।
कलर्स वायकॉम 18 का ही एंटरटेनमेंट चैनल है। वायकॉम 18 वायकॉम और नेटवर्क 18 का संयुक्त उपक्रम है। जबकि इस श्रेणी में स्टार प्लस और जी टीवी पहले और दूसरे स्थान पर हैं। पिछले दो साल में लगातार 5 हिट फिल्में दे चुके अक्षय कुमार ने इस चैनल के लिए ‘खतरों के खिलाड़ी’ नाम के गेम शो को होस्ट किया था। इस शो को भी काफी पसंद किया गया था।
खतरों के खिलाड़ी ने भी दिया सहारा
अंतरराष्ट्रीय शो फियर फैक्टर के देसी संस्करण खतरों के खिलाड़ी ने ही कलर्स को तीसरे नंबर तक लाने में काफी योगदान किया है।
इस शो के खत्म होने के बाद लंदन में बिग ब्रदर शो जीतकर अंतरराष्ट्रीय हस्ती बन चुकी शिल्पा शेट्टी कलर्स पर आने वाले बिग बॉस 2 को होस्ट कर रही हैं।
इस कार्यक्रम को काफी पसंद किया जा रहा है।
मीडिया विश्लेषक ने बताया, ‘आम एंटरटेनमेंट चैनलों पर आने वाले रिएलिटी कार्यक्रमों को बड़ी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। लेकिन देखने वाली बात यह है कि यह चलन कब तक कायम रहता है। दर्शक जल्दी बोर हो जाते हैं।’
पहले एपिसोड से ही बन गया बॉस
बिग बॉस के पहले एपिसोड ने चैनल को रात 10-11 बजे के बीच सबसे अच्छी टीआरपी (1.6 फीसदी) दिलाई थी। जबकि इसी वक्त स्टार प्लस की रेटिंग (0.9 फीसदी) और जी न्यूज की रेटिंग (0.3 फीसदी) ही थी। हालांकि पहले एपिसोड को जितने दर्शक मिले बाकी एपिसोड्स को उससे कम दर्शक मिले। लेकिन फिर भी पिछले हफ्ते यह सभी चैनलों के कार्यक्रमों को मिलाकर तीसरा सबसे पसंदीदा कार्यक्रम रहा।
मुंबई के एक मीडिया प्लानर ने बताया, ‘पिछले हफ्ते कलर्स ने 100 जीआरपी को भी पार कर लिया था और यह लगातार इतनी ही जीआरपी लेता रहा। इससे चैनल को तीसरे नंबर पर बने रहने में आसानी होगी।’ जीआरपी यानी ग्रॉस रेटिंग प्वाइंट्स हर आधे घंटे में चैनल को मिली रेटिंग के आधार पर तय किए जाते हैं।
इस शो पर आम लोगों के साथ ही पुलिस की भी नजर है। इसकी वजह अबु सलेम की प्रेमिका मोनिका बेदी भी बिग बॉस के घर में होना है।