facebookmetapixel
सॉवरिन वेल्थ और पेंशन फंड ने दूसरे FPI को पीछे छोड़ा, लॉन्ग टर्म निवेशक भारत में बढ़ा रहे निवेशStock Market: IT शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़केकेंद्र सरकार ने यूपी व गुजरात में दलहन-तिलहन फसलों की खरीद को दी ​मंजूरी, किसानों को मिलेंगे ₹13,890 करोड़नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा की दैनिक उड़ानेंशॉर्ट-टर्म में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से निर्यातकों को फायदा, लेकिन आयातकों की बढ़ेंगी मुश्किलेंस्मॉल और मिड कैप फंड का रिटर्न 5 साल में 25% से ज्यादा, लार्ज कैप ने किया निराश; क्यों लुभा रही छोटी कंपनियांं?71st National Film Awards: शाहरुख खान को मिला करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, ‘जवान’ के लिए बने बेस्ट एक्टरOpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदा

Gold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 पर

Gold-Silver Price Today: आज चांदी के वायदा भाव ने घरेलू बाजार में रिकॉर्ड 1,32,311 रुपये प्रति किलो का स्तर छू लिया।

Last Updated- September 22, 2025 | 11:05 AM IST
Gold and Silver price today
Representative Image

Gold silver price today: इस सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के भाव शुरुआती कारोबार में तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजार में ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,10,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,32,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 555 रुपये की तेजी  के साथ 1,10,402 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,09,847  रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 733 रुपये की तेजी के साथ 1,10,580 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,10,608 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,10,202 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इसी माह 1,10,666 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी रिकॉर्ड स्तर पर

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 820 रुपये की तेजी के साथ 1,30,658 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,29,838 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,300 रुपये की तेजी के साथ 1,32,138 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,32,311 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,29,838 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,32,311 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखी जा रही है।  Comex पर सोना 3,721.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,705.80 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 17.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,723.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 3,739.90 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 43.40 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 42.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.93 डॉलर की तेजी के साथ 43.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। आज इसने 43.94 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर छू लिया।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,10,402 1,09,847 1,10,580
चांदी 1,30,658 1,29,838 1,32,138
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,721.30 3,705.80 3,723.40
चांदी 43.40 42.95 43.89

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 22, 2025 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट