Representative Image
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Jio Payments Bank) ने सोमवार को ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सर्विस शुरू की। इस प्लान के जरिए ग्राहक अपने अकाउंट में पड़े अतिरिक्त पैसों पर भी कमाई कर सकेंगे।
इस स्कीम में खाते में बचा अतिरिक्त पैसा अपने-आप ‘ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स’ के ‘ग्रोथ प्लान’ में निवेश हो जाएगा। इन फंड्स को कम जोखिम वाला माना जाता है और इससे ग्राहकों को सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेगा।
ग्राहक सिर्फ कुछ क्लिक में अपने अकाउंट को ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं। शुरुआत में ग्राहक न्यूनतम 5,000 रुपये की लिमिट तय कर पाएंगे। इस लिमिट से ऊपर जो भी रकम खाते में पड़ी होगी, वह अपने-आप निवेश हो जाएगी। इस सुविधा के तहत ग्राहक रोजाना 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं।
नए ग्राहक: जिनके पास अभी जियो पेमेंट्स बैंक का सेविंग्स या सैलरी अकाउंट नहीं है। उन्हें पहले सेविंग्स अकाउंट खोलना होगा और फिर उसे अपग्रेड कर Savings Pro बनाया जा सकता है।
मौजूदा ग्राहक: जिनके पास पहले से JPB का सेविंग्स/सैलरी अकाउंट है, वे सीधे Savings Pro में अपग्रेड कर सकते हैं। JPB वॉलेट और आधार A-OTP अकाउंट वाले पहले सेविंग्स अकाउंट में अपग्रेड कर Savings Pro का फायदा ले सकते हैं।
इसके लिए ग्राहक को JioFinance ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में Bank टैब पर जाकर Savings चुनें और डिजिटल ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद आसानी से Savings Pro में अपग्रेड किया जा सकता है।
जरूरत पड़ने पर ग्राहक अपने निवेश का 90% हिस्सा तुरंत निकाल सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा 50,000 रुपये है। इससे ज्यादा रकम निकालने पर पैसा 1–2 कार्यदिवसों में अकाउंट में वापस आ जाएगा।
इसमें कोई एंट्री या एग्जिट चार्ज नहीं है। सेविंग्स प्रो पर कोई अलग से मेन्टेनेंस फीस भी नहीं लगेगी। हालांकि, म्यूचुअल फंड नियमों के अनुसार एक छोटा-सा खर्च अनुपात (expense ratio) लागू रहेगा।
न कोई एंट्री या एग्जिट फीस
न कोई छिपा चार्ज
न ही लॉक-इन पीरियड
पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस, जियोफाइनेंस ऐप से आसानी से उपयोग
ज्यादा रिटर्न: तय सीमा (थ्रेशहोल्ड) से ऊपर का पैसा ऑटोमैटिक रूप से Overnight Mutual Fund में निवेश होगा, जिससे सेविंग्स अकाउंट से बेहतर रिटर्न मिलेगा।
सुविधा: एक ही ऐप में सेविंग्स और निवेश दोनों की जानकारी मिल जाएगी।
कम जोखिम: Overnight Fund में निवेश सुरक्षित और स्थिर माना जाता है।
ऑटो-इन्वेस्टमेंट: पैसे का निवेश ऑटोमैटिक होगा, जिससे मैनेजमेंट आसान रहेगा।
इंस्टेंट निकासी: ग्राहक निवेश की रकम में से तुरंत पैसा निकाल सकते हैं।
कम से कम ₹500 निवेश जरूरी है। उदाहरण के लिए अगर ग्राहक ने थ्रेशहोल्ड ₹15,000 रखा है तो निवेश शुरू करने के लिए बैलेंस ₹15,500 होना चाहिए।
हां, जो पैसा Overnight Fund में निवेश नहीं होगा, उस पर सामान्य सेविंग्स अकाउंट की तरह ब्याज मिलता रहेगा।
Savings Pro बंद करने के लिए ग्राहक को पहले अपना निवेश निकालना होगा। इसके बाद Jio Payments Bank की सामान्य प्रक्रिया से अकाउंट बंद किया जा सकता है।
जियो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, “ब्याज दरों में गिरावट के दौर में जागरूक ग्राहक अपनी बचत को बढ़ाने के लिए नए विकल्प तलाश रहे हैं। ‘सेविंग्स प्रो’ उसी जरूरत को पूरा करता है। इसमें न कोई कागजी झंझट है और न ही अतिरिक्त खर्च।”
यह प्रोडक्ट नए और अनुभवी दोनों तरह के निवेशकों के लिए बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य हर भारतीय को सुरक्षित, आसानी से निकासी योग्य और बेहतर रिटर्न देने वाला विकल्प उपलब्ध कराना है।