कंपनियां

Ola Electric को लेकर बड़ी खबर

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भावीश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने वादा किया था। अब हमने उसे पूरा कर लिया है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- December 30, 2024 | 11:29 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आज कहा कि उसने देश भर में 4,000 स्टोर तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर लिया है। यह मौजूदा नेटवर्क की तुलना में चार गुना वृद्धि है। कंपनी ने कहा कि यह ईवी की पैठ के महत्वपूर्ण विस्तारों में से एक है जिससे देश में पहुंच, विकास और इस्तेमाल को बढ़ावा मिला है। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इससे इस क्षेत्र में उसका नेतृत्व मजबूत हुआ है। कंपनी ने कहा कि सेवा सुविधाओं से लैस कॉ-लोकेटेड 3,200 से अधिक नए स्टोरों की शुरुआत के साथ वह बड़े स्तर पर ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे बड़े और मझोले शहरों से आगे बढ़कर देश के लगभग हर कस्बे और तहसील तक पहुंचा जा सके।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भावीश अग्रवाल ने कहा, ‘हमने वादा किया था। अब हमने उसे पूरा कर लिया है। आज का दिन भारत की ईवी यात्रा में बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि हम हर शहर, कस्बे और तालुका तक अपने नेटवर्क का विस्तार कर कर रहे हैं। सर्विस सेंटरों के साथ अपने नए खुले स्टोरों से हमने ईवी खरीद और स्वामित्व के अनुभव को पूरी तरह से नया रूप दिया है। हम अपने ‘सेविंग्स वालास्कूटर’ अभियान के साथ नए मानक कायम कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम बढ़ रहे हैं, हम नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने और देश की यात्रा को ‘एंडआइसएज’ की ओर बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

इस नेटवर्क विस्तार के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 मॉडल पर 25,000 रुपये तक के लाभ वाली पेशकश शुरू की जो खास तौर पर 25 दिसंबर, 2024 के लिए ही थी।

 

 

First Published : December 25, 2024 | 10:19 PM IST